
Heavy Rain Warning: राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज मानसून ट्रफ राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से आगामी 48 घंटों में उत्तरी और पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। 31 जुलाई और 1 अगस्त को भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज बारिश और कहीं कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं।
ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी
पूर्वी राजस्थान में 2 अगस्त और पश्चिमी राजस्थान में 3 अगस्त से मानसून सक्रिय होगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम से तेज और कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों ने लिए नया अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने इन जिलों ने लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं झुंझुनूं, चूरू, कोटा, करौली जिले में कहीं कहीं तेज सतही हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।
यहां कम हुई बरसात
वहीं भरतपुर में मंगलवार दोपहर को छाए बादल पहले तो हिचकाहट में दिखे फिर शाम होते-होते मौसम बदल गया। कुछ देर के लिए ही सही, लेकिन बादल पिघले। शाम 4 बजे बारिश हुई। हालांकि 20 मिनट की बारिश से कुछ देर के लिए तो तरावट रही, लेकिन बाद में उमस ने लोगों को परेशान कर छोड़ा। इधर, प्रदेश में मानसून काल को लगभग दो महीने हो गए हैं, लेकिन सिरोही, जोधपुर, पाली, जालोर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में बरसात की कमी है। अभी तक प्रदेश के पांच जिलों धौलपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर और कोटा में 400 मिलीमीटर के पास बारिश हुई है। सर्वाधिक बारिश दौसा में 460 मिमी हुई है।