
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार दोपहर तक होती रही। बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया। जलभराव की निकलने में लोगाें को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण सीसामऊ नाला भी ओवरफ्लो हो गया। मानसून सीजन की अब तक की सबसे अच्छी बारिश मानी गई। इस दौरान लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
इन इलाकों में हुआ जलभराव
जूही, ग्वालटोली, जाजमऊ, कृष्णा नगर, रामादेवी, कांशीराम अस्पताल, कल्याणपुर, पनकी, जूही, नौबस्ता, कर्रही, जूही खलवा पुल, मरियमपपुर, गोविंद नगर, विद्यार्थी मार्केट, जेके मंदिर व बर्रा-8 कच्ची बस्ती समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया। बारिश के कारण जलभराव होने से नगर निगम की पोल खुल गई।
सीसामऊ नाला हुआ ओवरफ्लो
रविवार रात से शुरू बारिश सोमवार दोपहर तक होती रही। बारिश के कारण सीसामऊ नाला ओवरफ्लो हो गया। जिस कारण सभी चैनल खोल दिए गए। तब सीसामऊ नाले से करोड़ों लीटर प्रदूषित पानी सीधे गंगा मे गिरा।
पूरे शहर में बरसे बदरा
मानसून की ये ऐसी बारिश है, जिसमें पूरे शहर में बारिश हुई। बीते शनिवार को सिर्फ साउथ सिटी में बारिश हुई थी, वहीं रविवार दोपहर को सिर्फ शहर में बारिश हुई थी। लेकिन रात से लेकर सुबह तक की बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हो गई।