
बरेली: इज्जतनगर इलाके में एक युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया। हालांकि युवक के शरीर पर कहीं चोटों के निशान नहीं हैं। वह औंधे मुंह नाले में पड़ा था। उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बिट्टू निवासी नवादा शेखान के रूप में की गई। बिट्टू का पिता हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार की पोस्टिंग शाहजहांपुर में है। उसकी मां की ओर से अपहरण के आरोप में थाना किला में तहरीर दी गई थी। परिवार वालों ने उन्हीं आरोपियों पर हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
शनिवार को घर से गये थे, फिर नहीं लौटे
बारादरी में नवादा शेखान के रहने वाले बिट्टू घर से शनिवार को लापता हो गए थे, उनकी मां शोभा ने काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। अनहोनी की आशंका पर शोभा ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद किला थाने में बिट्टू के अपहरण की तहरीर दी गई।
हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। रविवार दोपहर बाद पुलिस को इज्जतनगर इलाके में शव पड़ा होने की सूचना मिली। इसके बाद सीओ, इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। शव के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। इसके बाद इसकी सूचना बिट्टू के परिवार वालों को दी गई। फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।
पीलीभीत बाईपास फायरिंग कांड में भी उछला था विपिन गुप्ता का नाम
मृतक की मां शोभा ने बताया कि उसके पास शनिवार रात करीब 11.51 बजे फोन आया। बिट्टू को विपिन गुप्ता के पास होने की बात कही, लेकिन थोड़ी देर बाद शोभा की राम गुज्जर से बात हुई। राम गुज्जर ने बताया कि बिट्टू विपिन गुप्ता के पास ही है। साथ ही शोभा से वहां जल्दी पहुंचने के लिए कहा, लेकिन शोभा को कोई नहीं मिला।
शोभा ने डायल 112 पर कॉल की और मामले की सूचना दी। बिट्टू का शव मिलने के बाद उसकी मां ने हत्या का आरोप लगाया है। विपिन गुप्ता पीलीभीत बाईपास पर हुये गोलीकांड में राजीव राना गैंग का गुर्गा है। ललित सक्सेना, रोहित ठाकुर, संजय राना, हुसैन उर्फ गोला के साथ विपिन की दोस्ती है। विपिन पर ही हत्या का शक जताया है।