
सूरत: गुजरात के सूरत शहर के पाल इलाके में शनिवार दोपहर छह मंजिला आवासीय इमारत ढह गई, जिसके बाद कम से कम चार से पांच लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
सूरत के जिलाधिकारी सौरभ पारधी ने बताया कि मलबे से एक महिला को जीवित बचा लिया गया है, जबकि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से तलाश व बचाव अभियान जारी है क्योंकि स्थानीय लोगों का दावा है कि चार से पांच लोग अब भी फंसे हो सकते हैं।पारधी ने कहा, “शहर के पाल इलाके में दोपहर के समय छह मंजिला इमारत ढह गई। हमें पता चला है कि इमारत में चार से पांच फ्लैट में लोग रहते हैं। एक महिला को बचा लिया गया है। चार से पांच लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से तलाश व बचाव अभियान जारी है। हमें उम्मीद है कि कुछ घंटे में अभियान खत्म हो जाएगा।”
बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने पुष्टि की कि बचाव प्रयासों की शुरुआत में फंसे हुए लोगों की आवाज सुनी गईं। उन्होंने कहा कि इमारत का निर्माण 2016-17 में हुआ था।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया इमारत में लगभग पांच फ्लैट में लोग रहते हैं, जिनमें से अधिकतर इस क्षेत्र में कारखानों में काम करते हैं। गहलोत ने बताया, “जब बचाव कार्य शुरू हुआ तो हमने अंदर फंसे लोगों की आवाज सुनीं। हमने मलबे से एक महिला को जिंदा निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हमें संदेह है कि करीब पांच लोग अब भी फंसे हुए हैं।”