Thursday, May 8, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजGSVM:बिना काम के ही ठेकेदार को करोड़ों रुपयों का भुगतान...

GSVM:बिना काम के ही ठेकेदार को करोड़ों रुपयों का भुगतान…

- हैलेट अस्पताल में बिजली के पोल लगने थे मार्च तक, अभी तक शुरू नहीं हो सका - हैलेट प्रशासन से जारी हो चुका है 7 करोड़ रुपये

प्रमुख संवाददाता स्वराज इंडिया, कानपुर l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने में लगे हैं, लेकिन जिम्मेदार उनके इस प्रयास पर पलीता लगा रहे हैं.. हैलेट में बिजली के पोल, बॉक्स लगाने की जिम्मेदारी विद्युत खंड आवास विकास को दिया गया..आवास विकास ने खेल करते हुये टेंडर लखनऊ की कंपनी को दिया, काम शुरू होने से पहले ही करोड़ो का पेमेंट कर दिया..आरटीआई के माध्यम से हुये खुलासे के बाद आवास विकास के उच्चाधिकारी पूरे मामले में लीपापोती में लग गये हैं..लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हो सका, जबकि मार्च में खत्म होना था..

हैलेट अस्पताल से जुड़े सभी संबद्ध हॉस्पिटल 170 एकड़ में फैला है, बिजली पोल और लाइट न होने से मरीज, उनके तीमारदार परेशान होते है..जिसे लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला ने बजट पास कराया और पोल लगाने की जिम्मेदारी आवास विकास विद्युत खंड विभाग को दिया..अगस्त 2024 में टेंडर डालकर काम लखनऊ की कंपनी ईगल कंस्ट्रक्शन को दिया.मार्च 2025 तक काम पूरा होना था, जिसे लेकर मेडिकल कॉलेज की ओर से 7 करोड़ रुपये आवास विकास विद्युत खण्ड कल्यानपुर को दे दिया गया, लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हो सका और प्राइवेट कंपनी के खाते में 2 करोड़ 65 लाख ट्रांसफर कर दिया गया..जोकि नियम विरुद्ध है..अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार सवालों से बचते नजर आयें..अंत मे कैमरे में बोलने से मना करते हुये मिलने से मना कर दिया क्योंकि विनोद कुमार के हस्ताक्षर से पैसा ट्रांसफर हो गया..खुले में पड़ा माल भी एक बार चोरी हो चुका है..

क्या है नियम…

जब तक कोई भी सरकारी काम पूरा नहीं हो जाता तब तक किसी भी कंपनी का पैसा रिलीज नहीं किया जाता है, लेकिन सूत्रों की माने तो हैलट में लगने वाले बिजली के पोल का काम शुरू भी नहीं हुआ फ़िर लखनऊ की कंपनी ईगल कंस्ट्रेशन को 2 करोड़ 65 लाख का भुगतान कर दिया गया..यह पूरी तरह गलत है.. आखिर इतनी जल्दबाजी क्यों? यूं कहा जा सकता है कि अपनी जेब भरने के लिए भ्रष्टाचार का सहारा लेकर भुगतान कर दिया गया..

चोरी हो चुका है माल!

जेब भरने की जल्दबाजी में आवास विकास खण्ड के अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार, सहायक अभियंता आनंद अवस्थी ने माल हैलट में उतरवा दिया 7 महीने पहले, जोकि 50 फीसदी माल चोरी हो गया था..gsvm मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने सख्ती कर गार्ड के माध्यम से माल खोज निकाला, चोरों को पुलिस के हवाले किया था..इस बात की पुष्टि डॉ संजय काला ने की, आवास विकास के सहायक अभियन्ता आनंद अवस्थी ने भी स्वीकार है.जो माल अभी भी पड़ा है, फिर चोरी होता है तो जिम्मेदार कौन?

भ्रस्टाचार का आरटीआई से हुआ खुलासा

एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने बताया कि बिजली के पोल लगाने में बड़ा भ्रष्टाचार आवास विकास विद्युत खण्ड के अधिकारी कर्मचारी ने किया है..हैलेट में पोल लगने का टेंडर 13 अगस्त को हुआ, काम खत्म मार्च 2025 में होना था..लेकिन काम शुरू नहीं हुआ और 2 करोड़ 65 लाख का भुगतान लखनऊ की कंपनी ईगल कंस्ट्रेशन को कर दिया गया.. जोकि नियम विरुद्ध है..सिर्फ कमीशन से अपनी जेब भरने के लिए अधिशासी अभियंता विनोद कुमार, सहायक अभियंता आनंद अवस्थी ने पेमेंट कर दिया..जिसकी शिकायत शासन स्तर पर की गई है.

गड़बड़ी होने कार्रवाई होगी: संजय काला

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला,उनकी टीम की जानकारी के बजाय गलत जगह बिजली के पोल गाड़ने के लिए गड्ढे खिड दिए थे.. डॉक्टर संजय काला ने बताया कि जानकारी होने पर काम रुकवाया और अभियंता-ठेकेदार को फटकार भी लगाई थी.. उसके बाद जगह भी दिखाई जहां पोल लगने है..काम शुरू होने से पहले ही माल उतार दिया, जिस कारण माल चोरी हो गया था..तब हैलेट के गार्ड के माध्यम से माल बरामद कराया था..इन सभी तथ्यों के सामने आने से एक बात साफ है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम आवास विकास विद्युत खण्ड कर रही है

सहायक अभियंता ने भी माना नहीं शुरू हो सका काम

अगस्त 2024 को टेंडर पास हुआ और मार्च 2025 को पूरा होना था काम..जोकि अभी तक शुरू नहीं हो सका..बिजली के पोल के लिए गड्ढे तक नहीं खोदे गये..सहायक अभियंता आनंद अवस्थी ने बताया कि काम मे लेट हुआ है, 2 सप्ताह में काम शुरू कराया जायेगा..लेकिन मेडिकल कॉलेज से मिली धनराशि मिलना भी स्वीकार किया, माल चोरी होने की बात भी सहायक अभियंता आनंद अवस्थी ने मानी है..लेकिन बिना काम किये ही कंपनी को 2.65 करोड़ रुपये का भुगतान क्यों किया गया, इस पर वह बगले झांकने लगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!