ग्राम पंचायत में विजयईपुर में पूरी तरह से अमृत सरोवर योजना हुई विफल।अनदेखी से योजना को लग रहा पलीता।
खबर छपने के बाद नही जागे अफसर जिम्मेदार बने अनजान
संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर देहात। शासन के निर्देश पर जल संचयन की दृष्टि से संचालित की गई अमृत सरोवर योजना मलासा ब्लॉक के क्षेत्र में पूरी तरह से दम तोड़ती नजर आ रही है। ग्राम प्रधान और सचिवों अभय यादव की लापरवाही के चलते शासन के महत्वाकांक्षी योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है। जिससे इस अमृत सरोवर का लाभ गांव के ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है।

इससे क्षेत्र में चयनित अमृत सरोवर अब तक अधूरे पड़े हुए हैं लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी अमृत सरोवरों के अधूरे पड़े कामों को पूरा करने के प्रति कोई सजीदंगी नहीं दिखा रहे हैं। और अधिकारी के आदेशे को जीम पर रखने की बात भी सामने करते हैं। शासन ने लगातार भूगर्भ जल स्तर को सुधारने के लिए वर्षा ऋतु जल के संचित करने के लिए गांव गांव में तालाब खुदाई के साथ-साथ अमृत सरोवर बनाने के निर्देश दिए थे।
योजना के मुताबिक ग्रामीण अंचल के विलुप्त हो रहे तालाबों को सवारने के लिए अमृत सरोबर बनाने के लिए निर्णय लिया गया था। जिसमें तालाब के खुदाई के साथ साथ उसके चारों तरफ पक्की सीढ़ियां टहलने के लिए इंटरलॉकिंग सड़क व प्रकाश , की व्यवस्था के लिए लाइटिंग , सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग आदि बनाई जानी थी।
कन्वर्जन से इन्हें तालाबों का सुंदरीकरण होना था। शासन ने इसके लिए स्पष्ट गाइडलाइन जारी करते हुए गांव के स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर इनका नामकरण करने के लिए साथ साथ ऐतिहासिक पर्वों का ध्वजा रोहण करने के भी निर्देश दिए थे। लेकिन ग्राम पंचायत में तैनात सचिवों अभय यादव अपने मनमाने रवैया पर उतारू है। समय पूर्ण होने के बाद मनमानी व लापरवाही से अमृत सरोवर के निर्माण कार्य सत्र पूरा होने के बावजूद अभी अधूरे पड़े हुए हैं। विकासखंड मलासा के ग्राम पंचायत विजयईपुर में पूरी तरह से अमृत सरोवर योजना विफल नजर आ रही है। तालाब के चारों ओर से छायादार पौधों के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर लाइट भी लगानी है। लेकिन कागजों पर अमृत सरोवर का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है। एडीओ पंचायत सिर्फ ब्लॉक से ही कागजी कार्रवाई कर रहे हैं। और धरातल में योजना दम तोड रही है है। जिला प्रशासन इन ग्राम पंचायत सचिवों के ऊपर कार्यवाही करने में कतरा रहे हैं। जिससे जनपद कानपुर देहात के डीएम आलोक कुमार सिंह और सीडीओ मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन के निर्देशों पर साफ तौर पर योजना में पानी फिरता नजर आ रहे हैं। जिससे शासन की एक महत्वपूर्ण योजना धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही हैं।
बोले जिम्मेदार अधिकारी……
इस बाबत पर सीडीओ लक्ष्मी नागप्पन से संपर्क करने का प्रयास किया है। लेकिन संपर्क नही हो सका है। खंड विकास अधिकारी संजू सिंह ने बताया है कि जानकारी नहीं है उसको दिखाया जाएगा और हर हाल मे टूटे गेट की मरम्मत कराई जाएगी लगातार लापरवाही सचिवों की मिल रही है इसकी जांच कराई जाएगी।