ख़ुशख़बरी: Google ने India में पेश किया निजी Digital Wallet, मिलेंगे अब आपको Benefits

गूगल ने भारत में एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए एक निजी डिजिटल वॉलेट पेश किया है। इसमें उपयोगकर्ता कार्ड, टिकट, पास, आईडी आदि सुरक्षित रख सकेंगे।

0
629

नई दिल्ली। गूगल ने भारत में एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए एक निजी डिजिटल वॉलेट पेश किया है। इसमें उपयोगकर्ता कार्ड, टिकट, पास, आईडी आदि सुरक्षित रख सकेंगे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गूगल वॉलेट को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह उपयोगकर्ताओं को अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड सहित अन्य चीजें रखने की सुविधा देगा। यह गूगल पे ऐप से अलग है जो पैसे तथा वित्त का प्रबंधन करने में मदद करता है।

गूगल के जीएम एवं इंडिया इंजीनियरिंग लीड (एंड्रॉयड) राम पापाटला ने कहा, ‘‘ गूगल पे कहीं नहीं जा रहा है। यह हमारा प्राथमिक भुगतान ऐप बना रहेगा। गूगल वॉलेट विशेष रूप से गैर-भुगतान उपयोग मामलों के लिए तैयार किया गया है।’’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here