होली पर अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी भी मिल रही है। प्रति कार्ड तीन किलोग्राम चीनी 18 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दी जा रही है। इसके साथ ही इस माह गेहूं व चावल के साथ बाजरा व ज्वार अथवा मक्का का वितरण भी किया जा रहा है। जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया राशन न मिलने शिकायत आप कार्यालय में कर सकते हैं।
स्वराज इंडिया | जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 15 से 29 मार्च तक अंत्योदय कार्ड पर प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं, 14 किलोग्राम चावल, पांच किलोग्राम बाजरा, एक किलोग्राम ज्वार, एक किलोग्राम मक्का दिया जा रहा है। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट एक किलोग्राम गेहूं, दो किग्रा चावल, एक किलोग्राम बाजरा तथा उपलब्धता के अनुसार एक किलोग्राम ज्वार अथवा एक किलोग्राम मक्का दिया जा रहा है।
जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसी राशन कार्ड धारक को पूरा राशन नहीं मिल रहा अथवा राशन मिलने में परेशानी हो रही है तो वह इसकी शिकायत जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से कर सकते हैं। अनियमितता पाए जाने पर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।