पक्षियों के लिए गोंडा जिले की डीएम नेहा शर्मा कर रही लिए दाना-पानी का इंतजाम
विशेष संवाददाता, स्वराज इंडिया
गोंडा। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच पशु-पक्षी पानी के लिए दर-दर भटकते है।इस समस्या पर योगी सरकार की ईमानदार छवि की तेजतर्रार,कर्तव्यनिष्ठ आईएएस अफसर और गोंडा जनपद की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इन्ही बेजुबान पंक्षियों की भूख-प्यास बुझाने के लिए मिट्टी के बर्तनों को रंगरोगन कर उसमें दाना-पानी भरकर पेड़ो और छतों पर रखने का अभियान शुरू किया है। लोगों से अपने-अपने घरों के बाहर एवं छतों के ऊपर व छायादार पेड़ो के नीचे मिट्टी के बर्तन में पानी और भोजन उपलब्ध कराने के मार्मिक अपील की है,इस मुहिम की सभी ने खूब सराहना की है। वही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद वासियों से कहा कि गर्मी में बेजुबान परिंदों को राहत देने के साथ ही आगामी 20 मई को बिना किसी भय या प्रलोभन के मतदान कर सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।