दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक दुखद खबर सामने आई है। वैशाली इलाके में पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई तो पत्नी सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। उसने अपने अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से नीचे कूदकर जान दे दी। कुछ ही घंटे के भीतर जब घर से दो लाशें निकलीं तो चीख पुकार मच गई। पूरे मोहल्ले के लोगों की वहां भीड़ लग गई। महिला अपने पति के साथ दिल्ली में चिड़ियाघर घूमने गई थी। वहीं पर पति को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। पति का शव देख महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
दरअसल, यह मामला कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सोसाइटी की है. वैशाली सेक्टर 3 की एलकोन सोसायटी में रहने वाले अभिषेक अहिलवाली और अंजली अहिरवाली दोनों की ही तीन माह पहले लव मैरिज हुई थी! दोनों ही सोमवार के दिन दिल्ली के चिड़ियाघर घूमने गए थे. उसी दौरान पति अभिषेक की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिन्हें दिल्ली के अस्पताल में एडमिट कराया गया. एडमिट कराने के बाद पत्नी अपने घर आ गई! उधर अभिषेक की अस्पताल में मौत हो गई!
अस्पताल में अंजलि की भी मौत
बीती रात जब अभिषेक का शव घर आया तो पत्नी अंजलि इस सदमें को बर्दाश्त नहीं कर पाई. वह अपने घर के 7वीं फ्लोर से कूद गई. अंजली 7वीं फ्लोर से कूदी तो नीचे खड़ी कार पर जा कर गिरी. अंजलि को उपचार के लिए वैशाली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया है. अंजलि की हालत बेहद नाजुक है. उसके हाथ,सिर और पैर में गंभीर चोटें आई थी, जिसके बाद अस्पताल में भी अंजली ने दम तोड दिया.
एसीपी स्वंत्र कुमार सिंह ने कहा कि बीती रात 10 बजे के करीब सूचना मिली कि एक महिला ने सोसायटी से कूद कर आत्महत्या कर ली है. महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. महिला के पति अभिषेक एनजीओ में काम करते थे, जिनकी तबियत बिगड़ने से मौत हुई थी. इलाज के दौरान अस्पताल में भी महिला की मौत हो गई.