
–मजार घेरकर निर्माण करने के मामले में केडीए ने की कार्रवाई
–केडीए प्रवर्तन दस्ते ने कई नोटिस और पत्र भेजकर मांगा थे नक्शा और भूस्वामित्व अभिलेख
–अभिलेख न देने पर सुनवाई के बाद की गई कार्रवाई
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर।
केडीए वीसी मदन गब्र्याल के सख्त रूख के बाद प्रवर्तन महकमा एक्शन में आ गया है। अनाधिकृत निर्माणों और लेआउटों पर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। जोन-1 स्थित घंटाघर में मजार पर कब्जाकर बनाए गए होटल राही के अनाधिकृत परिसर को सील कर दिया गया है। इससे हडकंप मच गया है।
जोन-1 के अंतर्गत हरबंश मोहाल थाना के तहत सुतरखाना रोड पर भूखंड संख्या 70/86 में आशु गुप्ता के द्वारा राही होटल का संचालन किया जा रहा है। भूखंड के बगल में स्थित मजार पर कब्जा करके होटल में मिलाकर करीब 5 माह पहले निर्माण शुरू किया गया था। इस मामले की स्थानीय लोगों ने केडीए और जिला प्रशासन से शिकायत की। स्वराज इंडिया ने मजार के निर्माण पर सवाल उठाए। इस दौरान की खबरें प्रकाशित की गई। केडीए ने जनशिकायत के आधार पर वाद संख्या केडीए/एनएआई/2024/0003202 पंजीकृत कर नोटिस देकर निर्माणकर्ता से जानकारी मांगी लेकिन कोई सही जवाब नहीं दिया गया। इसपर निर्माण पर रोक लगा दी गई लेकिन इसके बाद भी चोरी छिपे फिनिशिंग का कार्य किया जाता रहा। इसपर केडीए ने उक्त अवैध निर्माण को शुक्रवार को सील कर दिया।


खबर लिखने पर रिपोर्टर को फंसाने की दी धमकी
होटल राही के अवैध निर्माण प्रकरण को लिखने पर स्वराज इंडिया के स्थानीय रिपोर्टर को निर्माणकर्ता आशु गुप्ता और उसके गुर्गो की ओर से धमकाया गया। फर्जी मुकदमों में फंसाने के लिए झूठी अप्लीकेशन विभागों मंे दी गई लेकिन सुनवाई में सच साबित नहीं हुई। हालांकि, रिपोर्टर की ओर से भी धमकाने और छवि खराब करने की शिकायत पुलिस में की गई है। पुलिस जांच कर रही है।