
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने रविवार 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। कई दिनों से यूपी में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इसी के साथ प्रदेश में अगले 48 घंटो तक भारी बारिश हो सकती है।
UP के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना (Weather Today)
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार को यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसमें राजधानी लखनऊ समेत अमेठी, महाराजगंज, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, रायबरेली, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, कन्नौज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, फर्रुखाबाद, मऊ, बलिया, कुशीनगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अमेठी, कासगंज, इटावा, मथुरा, हाथरस, एटा, बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, आजमगढ़, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बाराबंकी, शाहजहांपुर और जालौन जिला शामिल हैं।