
वाराणसी: बोलेरो पिकअप में फलों के खाली कैरेट का घेरा बनाकर उसके अंदर गांजा ले जा रहे दो तस्करों को एसओजी और रोहनिया थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। तस्करों के वाहन से 141.846 किलो गांजा बरामद हुआ है।
दोनों की पहचान ओडिशा के गंजम जिले के अंकुली गांव के राज किशोर साहू और शीलू बहेरा के रूप में हुई है। आरोपियों पास से एक आधार कार्ड, एक मोबाइल और 1180 रुपये बरामद किया गया है। बोलेरो पिकअप और गांजा को सीज कर दिया गया है।
डीसीपी वरुणा जोन ने एसओजी प्रभारी और रोहनिया थानाध्यक्ष को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है। एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार की आधी रात के बाद एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा अपनी टीम के हेड कांस्टेबल ब्रह्मदेव सिंह व चंद्रसेन सिंह और इंस्पेक्टर रोहनिया विवेक कुमार शुक्ला भदवर अंडरपास के समीप चेकिंग कर रहे थे।
चेकिंग के दौरान ही रात 2:15 बजे रामनगर की ओर से बोलेरो पिकअप आई तो पुलिस टीम ने उसे रुकवाया। पुलिस ने पूछताछ की तो वाहन चालक शीलू ने बताया कि खाली कैरेट लेकर लखनऊ जा रहे हैं। वहां से फल लेकर आना है। पुलिस टीम ने खाली कैरेट हटवाया तो पिकअप के पिछले हिस्से में ही लोहे का बॉक्स जैसा बना दिखा।
पुलिस टीम ने पिकअप पर चढ़ कर देखा तो बाक्स में अलग-अलग पैकेट में गांजा भरा हुआ था। बरामद गांजा की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।