Saturday, April 5, 2025
Homeअयोध्याअयोध्या दीपोत्सव: 500 साल बाद दीपोत्सव में त्रेतायुगीन वैभव के बीच 'रामलला'...

अयोध्या दीपोत्सव: 500 साल बाद दीपोत्सव में त्रेतायुगीन वैभव के बीच ‘रामलला’ का हुआ स्वागत…

Ayodhya Deepotsav Photos: अयोध्या नगरी में विभिन्न घाटों, मंदिरों को अभूतपू्र्व तरीके से सजाया गया है। लेजर लाइट की चमक लोगों के चेहरों पर उनकी खुशी के रूप में प्रतिबिंबित हो रही है। अयोध्या नगरी का वैभव देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो यहां स्वर्ग लोक उतर आया हो।

अपने ‘लला’ के आगमन की खुशी में रामनगरी अयोध्या नगरी झूम रही है। 500 वर्ष बाद ‘रामलला की मौजूदगी’ में करीब 55 घाटों पर एक साथ लगभग 25 लाख से ज्यादा दीप जलाए गए। इसी के साथ यह गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। दूर-दूर से लोग दीपोत्सव की एक झलक पाने अयोध्या पहुंचे। रामलला के स्वागत में अयोध्या नगरी को तरह-तरह की लाइटों, चित्रों और फूल-मालाओं से सजाया गया है, जिसे देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो यहां स्वर्ग लोक उतर आया हो। कतारबद्ध रखे गए दीयों की चमक को हर कोई देखता ही रह गया। 

घाटों और मंदिरों की अभूतपूर्व तरीके से सजावट
अयोध्या नगरी में विभिन्न घाटों, मंदिरों को अभूतपू्र्व तरीके से सजाया गया है। लेजर लाइट की चमक लोगों के चेहरों पर उनकी खुशी के रूप में प्रतिबिंबित हो रही है। लग रहा है जैसे वे खुद को दुनिया का सबसे खुशकिस्मत शख्स मान कर उस क्षण का आनंद ले रहे हैं।

दीप प्रज्जवलित कर सीएम योगी ने दीपोत्सव का शुभारंभ किया
अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी ने दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद सीएम सरयू घाट पर पहुंचे। जहां उन्होंने सरयू घाट पर आरती की। अयोध्या में सरयू नदी के किनारे भव्य दीपोत्सव समारोह देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। 

वैसी ही भव्यता काशी और मथुरा में हो: सीएम योगी
दीपोत्सव की शुरुआत से पहले सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह की भव्यता आज अयोध्या में है वैसी ही भव्यता काशी और मथुरा में हो। देश की हर धार्मिक नगरी में उत्सव जैसा माहौल हो। सीएम ने कहा कि हम भेदभाव नहीं करते। हम भाषा, जाति और मजहब के नाम पर भेदभाव नहीं करते। राजा राम के गद्दी में बैठने के बाद जो हुआ था वही कर रहे हैं। आज उसी तर्ज पर श्रेष्ठ भारत जन्मा है।

सीएम योगी के कार्यक्रम पर एक नजर
दोपहर के समय सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रामनगरी पहुंचे। सबसे पहले सीएम योगी रामकथा पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने रामायण कालीन प्रसंगों पर आधारित निकाली जा रही शोभायात्रा की अगवानी की। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया और फिर दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने सरयू घाट पर आरती उतारी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!