Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजभाजपा में शामिल होंगे पूर्व जज जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय, कलकत्ता हाई कोर्ट...

भाजपा में शामिल होंगे पूर्व जज जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय, कलकत्ता हाई कोर्ट से दिया इस्तीफा, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अभिजीत गांगुली आगामी लोकसभा चुनाव में बंगाल के तमलुक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: 

जस्टिस अभिजीत गांगुली (Justice Abhijit Ganguly) ने मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि जस्टिस अभिजीत गांगुली पिछले साल अप्रैल में उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब वो एक रिश्वतखोरी मामले की सुनवाई कर रहे थे और इसी मामले को लेकर उन्होंने इंटरव्यू दिया था. 

इसी बीच अभिजीत गांगुली ने अपने घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कंफर्म कर दिया है कि वह 7 मार्च को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

इससे पहले मंगलवार सुबह उन्होंने कहा था, “मैं कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मिलने जा रहा हूं. मैंने आपसे कहा था कि मैं यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा लेकिन मेरे दिमाग में ये बात नहीं आई कि निषेधाज्ञा लागू है. इसलिए मैं इसे अपने घर पर रखूंगा. कृपया आप वहां दोपहर 2 बजे आएं. मैं शिष्टाचार भेंट के लिए मुख्य न्यायाधीश से मिलने जा रहा हूं और मैंने पहले ही अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है.”

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अभिजीत गांगुली आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बंगाल के तमलुक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!