स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | गोपालपुर तालुका के पूर्व प्रधान पर ग्रामीण जनता ने शोषण करने का लगाया आरोप ग्रामीणों का आरोप है पूर्व प्रधान पहले आपस में करवाता है विवाद फिर विवाद सुलझाने के नाम पर करता है धन उगाही ग्रामीणों का यह भी आरोप है मुकदमा लिखवाने के नाम पर पहले ही ले लेता है पैसा
पूर्व प्रधान रमेश आए दिन कोतवाली के लगाता रहता है चक्कर पुलिस को गुमराह कर ग्रामीण की भोली भाली जनता से पूर्व प्रधान मुकदमा लिखवाने के नाम पर लेता है पैसा-आरोप पूर्व प्रधान अपने कार्यकाल में भी आवास दिलवाने के नाम पर करता था अवैध वसूली पूर्व प्रधान अभी भी ग्रामीण की भोली भाली जनता को ठगने में आदत से नहीं आ रहा बाज
पुलिस का नाम बदनाम कर पूर्व प्रधान स्वयं खुलेआम कर रहा दलाली-आरोप गांव के बाहर ही पूर्व प्रधान पार्टी से दलाली के नाम पर ऐंठ लेता है पैसा
इससे भी पहले सोशल मीडिया पर कोतवाली में पूर्व प्रधान की रोज आने जाने की फोटो हुई थी वायरल
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर तालुका का बताया जा रहा पूर्व प्रधान