Friday, April 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊLucknow : जबरदस्ती धर्म बदला के कराया निकाह, बालिका के जन्‍म बाद...

Lucknow : जबरदस्ती धर्म बदला के कराया निकाह, बालिका के जन्‍म बाद नाबालिग युवती की मृत्यु

जबरन धर्म परिवर्तन कराके कराया निकाह,बच्‍ची के जन्‍म के बाद नाबालिग लड़की की मौत,जानिए आगे

लखनऊ: मोहनलालगंज के एक गांव में रहने वाली मां ने अपनी नाबालिग बेटी का निकाह जबरदस्‍ती एक मुस्लिम युवक से करवा दी। वह युवक महिला के घर आया करता था। शादी से पहले लड़की का धर्म परिवर्तन भी कराया गया।

कुछ महीने में ही किशोरी गर्भवती हो गई। एक हफ्ते पहले नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद मुस्लिम युवक और मां ने गुपचुप तरीके से किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया। नाबालिग के चाचा को जब भतीजी की मौत की खबर मिली, तो उसने एसीपी मोहनलालगंज से शिकायत की और भाभी और युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मुख्य मांग की।

एसीपी राधा रमण सिंह ने बताया कि किशोरी की मां और युवक को बुलाया गया। मां ने बेटी को बालिग बताते हुए मुस्लिम युवक से शादी कराने की बात कही, लेकिन बालिग होने का कोई प्रमाण अभी तक नहीं दे सकी। पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की, जहां युवक मुर्तजा अली ने नाबालिग को अपनी पत्नी और उम्र 19 वर्ष बताकर सानिया नाम से भर्ती कराया था।

आरोपी युवक नोटिस के बाद भी पुलिस के सामने नहीं आया। उसके परिजन भी शादी से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। एसीपी राधा रमण सिंह ने बताया कि चाचा की शिकायत के बाद मामले की गहनता से जांच की गई, जो सही पाई गई। चाचा ने बताया कि दो साल पहले बड़े भाई की मौत के बाद मुस्लिम युवक भाभी के घर आने लगा।

विरोध जताने पर भाभी झगड़ने पर सुचारु रूप से उतारू हो जाती थी और युवक के खिलाफ रोकटोक करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। गर्भवती होने के बाद भाभी ने नाबालिग को छह माह पहले युवक के साथ मुख्य रूप से भेज दिया। ACP ने बताया कि अबतक की जांच में मृतका की उम्र 15-16 मुख्य रूप से सामने आई है। वहीं आरोपी मां और युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!