
आगरा में औषधि विभाग की जांच में नींद और दर्द की दवाएं नकली मिली हैं। दवाओं के ये नमूने सिकंदरा औद्याेगिक क्षेत्र स्थित अवैध फैक्टरी से लिए गए थे। फैक्टरी दवा माफिया विजय गोयल की थी।
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि 22 अक्टूबर को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दवा माफिया विजय गोयल की सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित फैक्टरी पर छापा मारा था। भारी मात्रा में दवाएं, कच्चा माल और मशीनें जब्त की थीं। 14 दवाओं के नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे थे। इनमें से चार की रिपोर्ट मिल गई है। तीन दवाएं नकली मिली हैं। टैबलेट अल्जोसेल.5 और अल्प्रासेफ.5 में एल्प्राजोलम साल्ट नहीं मिला है।
दर्द निवारक दवा स्पासमोवेल में पैरासीटामोल मिला है। इसमें ट्रैमाडोल नहीं पाया गया है। फैक्टरी से खाली कैप्सूल के नमूने भी लिए गए थे। जांच में ये पास मिले हैं। कैप्सूल के कवर जिलेटिन के थे। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित कंपनी को नोटिस भी दे रहे हैं। जांच से पहले ही दवाओं के नकली होने की पूरी संभावना थी। आरोपी पर पूर्व में ही ड्रग एक्ट के तहत मुकदमा लिखाया जा चुका है। दवाएं नकली होने की धाराएं बढ़ाई जाएंगी।