
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो, कानपुर देहात। कानपुर देहात की पूर्व बीएसए रिद्धि पांडेय द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्यवाही की पहल कर रहे कानपुर देहात के पूर्व जिला गौरक्षा प्रमुख आदित्य शुक्ल को कानपुर देहात के तत्कालीन जिला सूचना अधिकारी वर्तमान में फिरोजाबाद में तैनात नरेंद्र मोहन ने धमकी दी है। मामले में आदित्य शुक्ला ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
कानपुर देहात के पूर्व गौरक्षा प्रमुख आदित्य शुक्ल ने बताया कि कई माह उनके द्वारा जनहित में कानपुर देहात की तत्कालीन बीएसए रिद्धि पांडेय द्वारा किये गये संगठित भ्रष्टाचार की साक्ष्य सहित कई बिदुंओ पर शिकायत की थी। कई बार स्मरण पत्र देने के बाद शासन स्तर से अपर शिक्षा निर्देशक के निर्देश में संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल एवं मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल द्वारा जांच की गयी। हालांकि साक्ष्य सहित शिकायत के कई बिदुओं को जांच में टीम द्वारा नजरंदाज कर दिया गया। फिर पर बिना पद के नियुक्ति एवं बिना पद के पदस्थापना पर तत्कालीन बीएसए रिद्धि पांडेय पर आरोप पुष्टित पाये गये। पत्राचार के बाद भी शिक्षा निदेशक के निर्देश पर अपर शिक्षा निदेशक कामताराम पाल द्वारा बीएसए रिद्धि पांडेय के खिलाफ प्रबल कार्यवाही की संस्तुति सहित पत्र दिनांक 14-08-2025 को लोक शिकायत अनुभाग मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया। करीब छह माह तक कार्यवाही न होने पर उन्होंने कई बार पत्र प्रधानमंत्री पोर्टल, मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की। किंतु मुख्यमंत्री की नाक के नीचे उनके ही लोकशिकायत अनुभाग ने भ्रष्टाचार के चलते कार्यवाही की संस्तुति के बाद भी कार्यवाही नहीं की बल्कि उन्हे पुरस्कार के रूप में महराजगंज जनपद में बीएसए के रूप में तैनाती दे दी।जो भ्रष्टाचार को जीता जागता उदाहरण है।
पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी से की शिकायत
कानपुर देेहात। पूर्व गौरक्षा प्रमुख आदित्य शुक्ल ने बताया के बीते दिवस फिरोजाबाद के जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन का फोन आया और कानपुर देहात की पूर्व बीएसए रिद्धि पांडेय द्वारा भ्रष्टाचार से संबंधित मामले को लेकर आग बबूला हो गये और उन्होंने वाहन से कुचलवा देने, गंभीर धाराओं में फंसवा देने की बात कहते हुये जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया उन लोगों से न उलझे नहीं परिणाम ठीक नहीं होंगे। आदित्य शुक्ला ने बताया कि उन्होंने कानपुर देहात व फिरोजाबाद के डीएम व एसपी को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
जनता दर्शन मे मुख्यमंत्री से मिलकर भ्रष्ट अफसरों पर कार्यवाही मांग
कानपुर देहात। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के लोक शिकायत अनुभाग विभाग के संयुक्त सचिव अरविंद मोहन एवं उप सचिव भास्कर कांडपाल एवं बेसिक शिक्षा विभाग अनुभाग 01 के उपसचिव ओम प्रकाश एवं संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे है और सरकार की जीरो टालरेंस की नीति को पलीता लगा रहे है। वह शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी के जनता दर्शन में उपस्थित हो सरकार की छवि धूमिल करने वाले भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे।

मुख्यमंत्री की स्वच्छ छवि में धब्बा लगा रहे उनके ही अफसर
कानपुर देहात। आदित्य शुक्ल ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकशिकायत अनुभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग अनुभाग 01 उनकी स्वच्छ छवि को बट्टा लगा रहे है। बेसिक शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय जांच में बीएसएए रिद्धि पांडेय पर आरोप पुष्टित होने के बाद भी उनके द्वारा भ्रष्टाचारी को महाराजगंज जिले का बीएसए बनाया जाना सरकार के जीरो टालरेंस की नीति का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि यदि बीएसए रिद्धि पांडेय का बीएसए महाराजगंज में तैनाती का आदेश निरस्त नहीं किया जाता तो वह भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध अतिशीघ्र लोकयुक्त उ0प्र में अपील कर कार्यवाही मांग करेंगे। ं