Friday, April 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुरराजस्थान : रींगस के प्राचीन श्याम मंदिर के डेकोरेशन में लगी आग...

राजस्थान : रींगस के प्राचीन श्याम मंदिर के डेकोरेशन में लगी आग बाल-बाल बचे श्रद्धालु

रिंग्स के प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में लगी आग, भक्तों के आतिशबाजी करते समय थर्माकोल के सजावट के सामान में चिंगारी से लगी आग, दमकल कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है…

स्वराज इंडिया न्यूज सोर्स | रींगस के श्यामजी मौहल्ले में स्थित प्राचीन श्याम मंदिर के बाहर डेकोरेशन में अचानक आग लग गई। जिसके कारण करीब 20 लाख रुपए का सजावटी सामान जल कर राख हो गया। घटना मंगलवार देर शाम की है।

घटना के वक्त मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जिससे श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इस बीच सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

बता दें कि, इन दिनों चल रहे खाटू श्याम जी के मेले को लेकर रींगस में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसको लेकर कस्बे के एक अन्य प्राचीन श्याम मंदिर में सजावट की गई थी। जिसमें फूलों, थर्माकॉल और कपड़ों का उपयोग किया गया था। सोमवार को नवमी होने की वजह से शाम को मंदिर में काफी भीड़ थी। इसी दौरान कुछ लोग बाहर आतिशबाजी कर रहे थे। आतिशबाजी से सजावटी सामान में आग लग गई और देखते ही देखते तेजी से फैल गई। जिसके कारण श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई।

सूचना मिलने पर नगर पालिका से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद नायब तहसीलदार रामनिवास बौचल्या, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव और पालिकाध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।

श्री श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान व मंदिर पुजारी परिवार सदस्य राहुल चौहान ने बताया कि श्रद्धालुओं की ओर से की गई आतीशबाजी के दौरान मंदिर के बाहर की गई सजावट का सामान जल गया। जिससे करीब 20 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। आग बुझाने के करीब आधा घंटे बाद दर्शन व्यवस्था वापस शुरू कर दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!