चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पहिया वाहन पार्ट्स की फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री के अंदर से धुआं निकलता देख इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने फायर विभाग को सूचना दी। जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। 3 घंटे की मशक्कत के बाद फैक्ट्री की आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | थाना चकेरी के अंतर्गत कृष्णा नगर चौकी के पास एक बिल्डिंग में दो पहिया वाहन के पार्ट्स की फैक्ट्री में मंगलवार की शाम आग लग गई। इलाके में भयानक धुआं फैल गया। फैक्ट्री मालिक को सूचना दी गई मौके पर कुछ ही देर में जाजमऊ फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां तुरंत ही पहुंच गई। फायर कर्मियों ने आग बुझाने शुरू किया ।लेकिन फैक्ट्री में रखे वाइजर और अन्य पार्ट्स आग में जल रहे थे। आग ने विकराल रूप ले लिया था । मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां लाटूश रोड और कर्नलगंज स्टेशन से पहुंची फायर कर्मियों ने दीवार तोड़कर आग बुझाने का रास्ता बनाया। बिल्डिंग के प्रथम तल पर रखें तीन एलपीजी सिलेंडर फायर कर्मियों ने बाहर निकाल लिए।
किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई
तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सकता। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि आग से इलाके में भयानक धुआं फैल गया था। इसके साथ ही पूरी बिल्डिंग में आग बुझाने में सबसे बड़ी दिक्कत का सामना धुएं के कारण करना पड़ा। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।