
पटना। अंतरिक्ष में 9 महीना 13 दिन से फॅसी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी हो रही है। उनके साथ बुच बिल्मोर, निक हेग और अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी वापस आ रहे हैं। पृथ्वी पर उनकी सुरक्षित वापसी हेतु राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय नरकट घाट गुलजारबाग, पटना में स्नातक विज्ञान शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के नेतृत्व में रोजेदार छात्र-छात्राओं ने अल्लाह ताला से दुआ मांगी।

श्री गुप्ता ने बताया कि आज सवेरे 10:35 बजे ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से सुनीता विलियम्स, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हुईं। इन्हें कल 19 मार्च 2025 को अहले सुबह लगभग 3.27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड करने की संभावना है। उनकी सुरक्षित वापसी हेतु श्री गुप्ता ने ईश्वर से प्रार्थना की।
प्रधानाध्यापक इस इब्तेशाम हुसैन काशिफ एवं उर्दू शिक्षक मौलाना शरफुद्दीन नूरी ने बताया कि रमजान का मुबारक महीना है। हम लोग अल्लाह ताला से दुआ करते हैं कि भारतीय मूल की महिला अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स सरजमीं पर सही सलामत पहुंच जाएं।
वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली की शिक्षिका कौशर जहां, शिरीं अंजुम, तालीमी मरकज सदस्या रेशमा खातून ने भी सुरक्षित वापसी हेतु दुआ की। शिक्षिका कुमकुम रानी, ममता कुमारी एवं राजेश कुमार ने मां शीतला एवं पटन देवी माता की आराधना की।
