
अंडमान के समुद्री क्षेत्र में आए 4.5 तीव्रता के भूकंप ने समुद्र को हिला दिया। इसके कारण तटीय इलाके में पानी का जबरदस्त उछाल और उफान देखने को मिला। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार का कोई नुकसान कहीं नहीं हुआ है। शुक्रवार रात करीब 10 बजकर 46 मिनट पर समंदर के भीतर की धरती हिलने लगी। इसके कारण समुद्री क्षेत्र की जलराशि में उथलपुथल देखने को मिली।
इस भूकंप की तीव्रता 4.5 रिक्टर स्केल रही। सबसे बड़ी गनीमत यह रही किसी को भी कहीं से कोई नुकसान नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार बुधवार को पश्चिम अंडमान सागर में 10.25 उत्तर अक्षांश और 98.82 पूर्व देशांतर रेखा के करीब यह भूकंप आया। यही इसका केंद्र था और भूकंप की गहराई का केंद्र 10 किलोमीटर था।