
Earthquake : जम्मू और कश्मीर के बारामुल्ला में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, दोपहर करीब 12.26 बजे क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। “EQ of M: 4.1, On: 12/07/2024 12:26:24 IST, Lat: 34.32 N, Long: 74.34 E, Depth: 10 Km, Location: बारामुल्ला, जम्मू और कश्मीर,” नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने X पर पोस्ट किया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
आधी रात को लद्दाख में भी आया भूकंप
इससे पहले लद्दाख में इस पखवाड़े करीब चार भूकंप आ चुके हैं। इनकी तीव्रता 3 से साढ़े 4 के बीच रही है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि लददाख के लेह में आधी रात दो बजकर 29 मिनट पर धरती के 20 किलोमीटर नीचे कंपन हुआ। लेह में 34.51 उत्तर अक्षांश और 78.50 पूर्व देशांतर रेखा पर यह भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र 20 किलोमीटर गहराई में थे। इस भूकंप की तीव्रता 3.6 रिएक्टर स्केल रही।