स्वराज इंडिया : संवाददाता / बिल्हौर (कानपुर)

मंगलवार सुबह करीब आठ बजे जैसे ही मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. उदय नाथ ने बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हो गई। निरीक्षण के दौरान एक डॉक्टर समेत कुल 12 कर्मचारी बिना सूचना के गैरहाजिर पाए गए।
सीएमओ ने अस्पताल की ओपीडी, डेंटल यूनिट, एक्स-रे कक्ष और लैब का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर अधीक्षक धर्मेंद्र गुप्ता भी पहुंचे और उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। रजिस्टर में दर्ज अनुपस्थित कर्मचारियों में एएनएम कविता, फार्मासिस्ट हर्बित, स्टाफ नर्स राजीव, मनु, सुशीला, डॉ. मृत्युंजय, वार्ड बॉय शिवम, एसएन शिवाला, स्टाफ नर्स सर्वेश, शशिबाला शर्मा और एलटी शशिभूषण शामिल थे।सीएमओ डॉ. उदय नाथ ने बताया कि वे बीते एक सप्ताह से अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, लेकिन डॉक्टरों और स्टाफ की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं दिखा। उन्होंने सख्ती दिखाते हुए गैरहाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए।