Friday, April 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुरUP : क्या आरटीई से बच्चों को प्रवेश नहीं देना चाहते अधिकारी…

UP : क्या आरटीई से बच्चों को प्रवेश नहीं देना चाहते अधिकारी…

कागजों में बार-बार कमियां निकाल कर निरस्त किए जा रहे हैं आवेदन , यूपी में आरटीई का बुरा हाल

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत बड़ी संख्या में जानबूझकर आवेदन फार्म निरस्त किए जाने की जिलों से शिकायतें आ रही हैं। कानपुर में तो 11838 आवेदन फार्म में से 4402 फार्म निरस्त कर दिए गए। ऐसी ही शिकायतें अन्य जिलों की भी हैं। पहली ही लाटरी में 1.82 लाख आवेदन फार्म में से 44230 आवेदन पत्र निरस्त किए गए। 82 हजार विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी व कक्षा एक में प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया चल रही है।ज्यादातर मामलों में खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) व बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) ने रिपोर्ट लिखी कि इनके कागजात पठनीय नहीं थे। ऐसे में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों के बीएसए को पत्र लिखकर सख्त नाराजगी जताई गई है क्योंकि बड़ी संख्या में आवेदन फार्म व उसके साथ लगाए गए डाक्यूमेंट की प्रतियां लगाकर शिकायतें की गई हैं और उसमें प्रमाण पत्रों की एकदम साफ-सुथरी फोटो कापी लगी हुई है।
ऐसे में अब आवेदन फार्म निरस्त करने से पूर्व अभिभावक को उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर अभिलेखों की साफ-सुथरी प्रति लेनी होगी। बेवजह अगर आवेदन फार्म निरस्त किए गए तो संबंधित बीईओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। निजी स्कूलों को शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए अभी 254 करोड़ रुपये की धनराशि भी भेजी गई है। ऐसे में निजी स्कूल शुल्क न दिए जाने का बहाना नहीं कर सकते। एक छात्र को प्रति महीने 450 रुपये शुल्क प्रतिपूर्ति और पांच हजार रुपये वार्षिक स्टेशनरी इत्यादि खरीदने को दिए जाते हैं। मालूम हो कि चार चरणों में जुलाई तक 56 हजार निजी स्कूलों में 5.25 लाख सीटों पर गरीब परिवार के बच्चों का मुफ्त दाखिले की प्रक्रिया पूरी होगी। बीते वर्ष करीब एक लाख सीटों पर ही प्रवेश हो सके थे। अब इस वर्ष न्यूनतम दो लाख विद्यार्थियों का नि:शुल्क प्रवेश कराने का लक्ष्य रखा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!