Friday, April 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर देहातकानपुर देहात : डीएम ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जनपदीय...

कानपुर देहात : डीएम ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक, दिये निर्देश

जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान साफ सफाई, व जल निकासी पर दे विशेष ध्यानः डीएम आलोक कुमार सिंह।

स्वराज इंडिया शंकर सिंह विशेष संवाददाता।

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जनपदीय टास्क फोर्स अंतर विभागीय समन्वय समिति की दूसरी कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीएमओ ने बताया कि जनपद में 01 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। , जिसके दृष्टिगत विभिन्न ब्लॉको पर ब्लाक स्तरीय अंतर समन्वय समिति की बैठक कर ली गई है। तथा विभागों से माइक्रोप्लान प्राप्त हो चुके हैं। डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मुख्य रूप से सार्वजनिक भवनों, धार्मिक स्थलों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों, सीएचसी, पीएचसी, ऑनगावड़ी केन्द्र, विद्यालय आदि के आसपास नालियों की सफाई, झाड़ियां की कटाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग आदि से संबंधित गतिविधियों पर विशेष जोर दिए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ व अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को निर्देश दिये कि संचारी रोग अभियान के दौरान शासनद्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा वर्तमान समय में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में अभियान चलाकर एंटी लार्वा छिडकाव व फॉगिंग से संबंधित गतिविधि प्रत्येक कस्बों व गांवो में संचालित कराई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता ना बरती जाए। उन्होंने सीडीओ लक्ष्मी नागपन्न व सीएमओ एके सिंह को पूरे अभियान की नियमित निगरानी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को सूअर बाड़ो, अन्य पशु बाड़ो के आसपास की सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। डीएम ने कहा कि किसी भी स्थान पर जलभराव न होने पाए, जहां पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो वहां एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाए, संचारी रोग से संबंधित समस्त गतिविधियों के लिए एक ग्रुप बनाकर उसमें दिन प्रतिदिन होने वाले क्रियाकलापों की।
फोटोग्राफ्स डाली जाए, सभी क्षेत्रों में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की मॉनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी तैनात किए जाने के भी निर्देश दिए बैठक में सीडीओ लक्ष्मी एन०, सीएमओ डॉक्टर एके सिंह, डीपीआरओ विकास पटेल, डीपीओ राकेश यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी राम नरेशन पाल खंड विकास अधिकारी सरवन खेड़ा, खंड विकास अधिकारी, अमरौधा, खंड विकास अधिकारी, मलासा खंड विकास अधिकारी संजू सिंह,सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!