
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में साइबर जालसाजों ने ट्रेडिंग में मोटी कमाई का झांसा देकर तीन लोगों से 1.09 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। पीड़ितों ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, सआदतगंज और तालकटोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सरोजनीनगर निवासी धर्मवीर रावत के मुताबिक कुछ दिन पहले उन्हें जीरोधा ट्रेडिंग सर्किल नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था। एडमिन रितिका ने उन्हें ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। लालच में पड़कर धर्मवीर ने एक एप के जरिये 80 लाख रुपये जमा कर दिए।
एप से मुनाफे की रकम निकालनी चाही तो उन्हें ग्रुप से निकाल दिया गया। इसी तरह धर्मवीर ने फायर प्रो नाम के एप के जरिये करीब 12 लाख रुपये निवेश किए थे। यह रकम भी ठगों ने हड़प ली।
टेलीग्राम चैनल में जोड़ लिया
उधर, सआदतगंज के बावली निवासी सचिन कश्यप के पास 25 नवंबर को देवयानी इंटरनेशनल से मैसेज आया था। ठग ने उन्हें ट्रेडिंग का झांसा दिया। टेलीग्राम चैनल में जोड़ लिया। उनसे 14 लाख निवेश करा लिए। पर न तो मुनाफा मिला और न ही रकम मिली। इसके अलावा ठगों ने राजाजीपुरम डी ब्लॉक निवासी अनिल कुमार दुबे के खाते से तीन लाख रुपये पार कर दिए।