
रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी को जबरन न सिर्फ जहरीला पदार्थ पिला दिया गया, बल्कि होंठों पर फेविक्विक डाल दिया गया। पुरानी रंजिश के चलते युवक ने घटना को अंजाम दिया। हालत गंभीर होने पर किशोरी को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे फकीरा निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 अगस्त की शाम सात बजे उसकी 17 वर्षीय छोटी बहन पुष्पा घर से शौच के लिए जा रही थी। पुरानी रंजिश के चलते टीकर अगाचीपुर निवासी विकास ने बहन के साथ मारपीट की साथ ही जबरन कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया गया। इसके बाद होठों पर फेविक्विक डाल दिया। बहन किसी तरह घर पहुंची।