Sunday, April 20, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजसीआरपीएफ जवान की पत्नी की मौत, हत्या का लगा आरोप...

सीआरपीएफ जवान की पत्नी की मौत, हत्या का लगा आरोप…

भाई बोला बहन ने फोन करके जहर देने की जानकारी दी

प्रमुख संवाददाता स्वराज इंडिया, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का दक्षिण इलाका एक बार फिर अपराधमय हो चुका है। बीते दो महीनों के भीतर तमाम आपराधिक मामले कानपुर दक्षिण के नौबस्ता, बर्रा, गोविंद नगर तथा गुजैनी आदि थानों के अंतर्गत पाए गए हैं। इसी कड़ी में बीते दिन बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही हरदेव नगर इलाके से एक सनसनीखेज़ ख़बर निकल कर बाहर आई। जिसमें सीआरपीएफ के जवान की पत्नी की जहर खाने की वजह से मृत्यु हो गई और जहर देने का आरोप ससुराली जनों के द्वारा सीआरपीएफ जवान के ऊपर लगाया गया।
कर्रही हरदेव नगर निवासी चंद्र विक्रम सिंह भदौरिया सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। पत्नी रीना (42) की शनिवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो जाती है। रीना का भाई योगेंद्र अपने बहनोई पर बहन को जहर देने का आरोप लगाते हुए कहता है कि बहन रीना ने शनिवार की सुबह फोन करके बताया था कि दामाद चंद्र विक्रम सिंह भदौरिया के द्वारा उसे जहर दिया गया है। जब हम लोग आनन-फानन में उनके घर पहुंचे तो वह अचेत अवस्था में मिली जिसे हम लोग अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतका रीना के भाई योगेंद्र के द्वारा बर्रा थाने में बहन के ससुराली जनों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई है।

-उत्पीड़न की गंभीर गाथा सुना रहा है मायका पक्ष-

घटना के बाद जहां बर्रा पुलिस जांच में जुटी है तो वहीं रीना के परिवार वालों के द्वारा दामाद चंद्र विक्रम सिंह भदौरिया के ऊपर उनकी बेटी के साथ बेहद खौफनाक तरीके से उत्पीड़न करने का आरोप लगाया जा रहा है। परिवार वाले बताते हैं कि दामाद के द्वारा अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी और उससे बोला जाता था कि तू मर क्यों नहीं जाती है। तो वहीं दूसरी तरफ मृतका रीना का एक 15 साल का बेटा आर्यन है और घर में हार्दिक और वर्तिका नाम के दो अन्य बच्चे भी हैं जिनसे पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई है। इसके साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य जैसे रीना के देवर देवरानी आदि से भी पुलिस के द्वारा बयान लिये गये हैं जिसमें सब ने अलग-अलग बयान दिये हैं जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। एडीसीपी महेश कुमार के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!