स्वराज इंडिया : न्यूज ब्यूरो
DGP राजीव कृष्ण का बयान
UPP की कार्रवाई में देश के 6 राज्यों से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कम उम्र की लड़कियों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण के नेटवर्क में शामिल थे,
आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया
आगरा से दो लड़कियों के लापता होने के बाद जांच में इस रैकेट का खुलासा हुआ,यह नेटवर्क PFI, SDPI और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ हो सकता है और इसका ISIS जैसा सिग्नेचर स्टाइल सामने आया है..
गिरफ्तार युवती की AK-47 के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी मिली है, जो आतंकी प्रशिक्षण की ओर इशारा करती है,इस कार्रवाई में ATS, STF व अन्य राज्यों की एजेंसियां भी शामिल की गई हैं,गिरफ्तार आरोपी: गोवा, कोलकाता, मुजफ्फरनगर, देहरादून, जयपुर और दिल्ली से जिनमें बदले नामों और पहचान के साथ धर्मांतरण कराने वाले मॉड्यूल्स सक्रिय थे !!