घाटमपुर में रेउना पहुंचा सिपाही का शव:सड़क हादसे में हुई थी सिपाही की मौत, सिपाही कौशांबी के संदीपन घाट कोतवाली में तैनात था
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो, घाटमपुर
कौशांबी के संदीपन घाट थाने के मूरतगंज चौकी में तैनात सिपाही की साथियों संग थाने जाते समय अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो पीछे से डीसीएम में जा टकराई थी। घटना में घाटमपुर के रेउना निवासी सिपाही युवक और उसके दो साथी सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने रेउना निवासी युवक को मृत घोषित कर दिया था। वही
रेवना गांव में बुधवार दोपहर सड़क दुर्घटना में मृत सिपाही का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया।सिपाही के शव को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सिपाही का शव देख परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया। इस दौरान यहां पर मोजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई। सिपाही के शव का अंतिम संस्कार मूसानगर स्थित हालिया घाट पर हुआ। यहां पर मौजूद प्रयागराज के पुलिसकर्मियों ने सिपाही को सलामी दी, जिसके बाद सिपाही का अंतिम संस्कार किया गया।
रेउना थाना क्षेत्र के कस्बा अनुराग सिंह पुत्र बृजभान यादव सन् 2019 में सिपाही के पद पर चयन हुआ था। जिसकी वर्तमान में तैनाती कौशांबी के संदीपन घाट थाने के मूरतगंज चौकी में थी। पिता बृजभान सिंह यादव ने बताया की उन्हे पता चला है, कि उनका बेटा अनुराग सिंह अपने साथी पुलिसकर्मी सुनील सिंह, रोहित तिवारी के साथ मंगलवार सुबह स्कॉर्पियो से ससंदीपन घाट थाने जा रहे थे, तभी कानपुर प्रयागराज हाइवे पर स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर आगे चल रही डीसीएम में पीछे से जा घुसी। हादसे में तीनो सिपाहियो को गंभीर चोटें आई है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनो को एंबुलेंस से प्रयागराज के आर एन अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने अनुराग को मृत घोषित कर दिया। वही साथी सिपाही सुनील सिंह, रोहित तिवारी को ट्रामा सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया है। पोस्टमार्टम होने के बाद बुधवार को सिपाही का शव रेउना गांव पहुंचा तो परिजनो में कोहराम मच गया। सिपाही के शव का अंतिम संस्कार मूसानगर स्थित हालिया घाट में हुआ। प्रयागराज से आए पुलिसकर्मियो ने सिपाही को सलामी दी, जिसके बाद सिपाही के शव का अंतिम संस्कार हुआ।