Friday, April 4, 2025
Homeमहाराष्ट्रध्रुव राठी के खिलाफ FIR दर्ज, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी...

ध्रुव राठी के खिलाफ FIR दर्ज, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी से जुड़ा है मामला

मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ फेक पोस्ट करने के मामले में शिकायत दर्ज की गई है। मामला लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अजलि बिरला से जुड़ा बताया जा रहा है।

मुंबई। मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ फेक पोस्ट करने के मामले में शिकायत दर्ज की गई है। मामला लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अजलि बिरला से जुड़ा बताया जा रहा है। महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल की तरफ से ये FIR दर्ज किया गया है। FIR में ये आरोप लगाया गया है कि राठी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला को लेकर एक भ्रामक पोस्ट किया था।

दरअसल, ध्रुव राठी के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पैरोडी अकाउंट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि के UPSC क्वालीफाई करने को लेकर एक ट्वीट किया गया था। पोस्ट में आरोप लगाया गया कि अंजलि बिरला ने बिना यूपीएससी की परीक्षा दिए ही पेपर क्लीयर कर लिया। अब इस मामले में राठी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की Defamation, International Insult, शांति भंग करने और IT की धारा के तहत ये मामला दर्ज किया गया है। 

2019 में पहली बार में ही अंजलि ने क्लीयर किया था UPSC

अंजलि बिरला के कजिन ने ये शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि अंजलि ने साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी और पहले ही बार में उन्होंने क्वालीफाई कर लिया था। इसके बावजूद भी यूट्यूबर ध्रुवराठी ने ना केवल अंजलि को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम किया, बल्कि बिना अनुमती के उनकी फोटो का भी इस्तेमाल किया।

अंजलि बिरला को लेकर क्या था पोस्ट?

@dhruvrahtee नाम के पैरोडी अकाउंट से पोस्ट किया गया, “भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां आप बिना परीक्षा दिए ही यूपीएससी पास कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के रूप में जन्म लेना होगा। ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला ने बिना कोई परीक्षा दिए यूपीएससी पास कर लिया, वह पेशे से एक मॉडल हैं। मोदी सरकार हमारी शिक्षा प्रणाली का मजाक उड़ा रही है।” हालांकि, अब ये पोस्ट सोशल मीडिया से हटाया जा चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!