Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेश69000 शिक्षक भर्ती : CM Yogi कल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के...

69000 शिक्षक भर्ती : CM Yogi कल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

69000 शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में मंथन शुरू हो गया है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी भी इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

69000 शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में मंथन शुरू हो गया है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी भी इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने 2019 में हुई 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों की सूची नए सिरे से जारी करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने 1 जून 2020 और 5 जनवरी 2022 की चयन सूचियां को दरकिनार कर नियमों के तहत तीन माह में नई चयन सूची बनाने के निर्देश दिए। वहीं पिछली सूची के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की सेवा पर भी संकट खड़ा हो गया है।

न्यायमूर्ति ए आर मसूदी और न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की खंडपीठ ने आरक्षण कोटे का सही से अनुपालन न किए जाने के मामले में पिछले साल 13 मार्च को दिए गए एकल पीठ के फैसले को चुनौती देने वाली अशोक यादव व अन्य अभ्यर्थियों की 90 विशेष अपीलो पर यह फैसला दिया है। कोर्ट ने बीते मार्च में सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित कर लिया था। कोर्ट ने बीते मंगलवार को सुनाया था। फैसला हाईकोर्ट की बेबसाइट पर शुक्रवार को अपलोड हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!