Friday, April 4, 2025
Homeगोरखपुर"सीएम योगी: 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और 'नारी सम्मान' ने किया महिलाओं...

“सीएम योगी: ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘नारी सम्मान’ ने किया महिलाओं को सशक्त”

सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर में बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से संचालित श्री बाबा गोरखनाथ कृपा दुग्ध उत्पादक संस्था व इसके सात दुग्ध अवशीतन केंद्रों के लोकार्पण समारोह को संबोधित किए। इसके साथ ही महिलाओं के उत्थान हेतु संचालित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिए।

केंद्र सरकार और प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा, उन्नति को लेकर शुरू से गंभीर रही है। महिलाओं के उत्थान के बाबत कई योजनाएं भी चल रही हैं। इसी परिपेक्ष्य में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में समूह की महिलाओं के कार्यक्रम में शामिल हुए और स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरित किए।

मोदी सरकार की योजनाएं महिलाओं को बना रहीं हैं सशक्त

इसी कार्यक्रम में सीएम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन’ द्वारा संचालित बाबा गोरखनाथ कृपा दुग्ध उत्पादक संस्था के 7वें दुग्ध अवशीतन गृहों का लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत तक 60 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। पीएम मोदी आगामी 27 दिसंबर को 40 लाख परिवारों को ‘घरौनी’ प्रमाणपत्र वितरित करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कई योजनाओं ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है।

महिलाओं ने ड्रोन उड़ाया

कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ने कृषि कार्य हेतु ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं (नमो ड्रोन दीदी) के व्यावहारिक कार्यों का भी अवलोकन किया। उनके समक्ष महिलाओं ने ड्रोन उड़ाकर दिखाया। महिलाओं के तकनीकी ज्ञान को देखकर सीएम काफी प्रसन्न हुए।

महिलाओं को सौंपे दस ई रिक्शा, मिल्क वैन को दिखाए हरी झंडी

मुख्यमंत्री ने योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह परिसर से 10 प्रेरणा वाहनों (ई रिक्शा) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन प्रेरणा वाहनों का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने श्री बाबा गोरखनाथ कृपा दुग्ध उत्पादक संस्था के मिल्क वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े समूहों के विभिन्न स्टालों का भी सीएम अवलोकन कर उनके कार्यों और उनकी उपलब्धियों की जानकारी लिए।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!