कैबिनेट विस्तार में ये नेता मार सकते हैं राजभर-दारा सिंह बन सकते हैं योगी सरकार में मंत्री, सीएम योगी ने राज्यपाल से की मुलाकात
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
लखनऊ। यूपी में सहयोगियों को 6 सीट देगी बीजेपी, पार्टी ने 56 सीटों पर प्रत्याशी तय कर लिए हैं
दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा ने सहयोगियों को 6 सीट देने का फैसला किया है। वहीं, बीजेपी खुद 56 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने के लिए चुनाव कर ली है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के हिसाब से राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष और अनुप्रिया पटेल को 2-2 लोक सभा की सीटे मिल सकती हैं। वहीं, निषाद पार्टी और ओपी राजभर को 1-1 सीटें मिल सकती हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले एक दो दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में सहयोगी दलों में सीट शेयरिंग तय होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाए जा रहे हैं।
भाजपा यूपी में सहयोगी दलों ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा (एक सीट), अपना दल (दो सीट), निषाद पार्टी (एक सीट) और रालोद (दो सीट) को छह सीटें देने पर सहमत हो गई है। संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, एनडीए में शामिल आरएलडी से भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।