Thursday, April 3, 2025
Homeमध्य प्रदेशएक ही परिवार के 9 लोगों की मौत से दुखी CM, मुआवजे...

एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत से दुखी CM, मुआवजे का किया ऐलान…

Sheopur News: राजस्थान के कैलादेवी से दर्शन कर मध्य प्रदेश के श्योपुर से मंडरायल के खिरकन गांव लौट रहे थे श्रद्धालु, सीएम ने X पर ट्विट कर जताया दुख

Sheopur News: राजस्थान के कैलादेवी से दर्शन कर अपने घर मध्य प्रदेश लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत पर एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने शोक जताया है। सीएम ने अपने X अकाउंट पर ट्वीट करते हुए घटना को दुखद कहा है। वहीं हादसे में मौत की नींद सोए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है

सीएम ने ट्वीट कर लिखा है…

राजस्थान के करौली में बोलेरो और ट्रक की टक्कर में श्योपुर, मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा के नागरिकों की मौत का समाचार अत्यंत दुखद है। मध्यप्रदेश शासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्य आत्मा को मोक्ष प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’

राजस्थान के करौली में बोलेरो और ट्रक की टक्कर में श्योपुर, मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा के नागरिकों की मौत का समाचार अत्यंत दुखद है। मध्यप्रदेश शासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्य आत्मा…

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 1, 2024
बता दें कि घटना सोमवार शाम की है। इसमें से श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की ससेड़ी मोड के पास ट्रक से भिड़ंत हो गई थी। जिससे जीप में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा 5 घायलों को सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया। चार घायलों का उपचार चल रहा है। मृतकों में 5 महिलाएं व 1 बच्चा शामिल हैं। मृतकों में 7 ढोढर थाना क्षेत्र के भूतकछा एवं टर्राखुर्द गांव निवासी है। मृतक एक ही परिवार के बताए गए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!