Wednesday, April 2, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशवाराणसी कमिश्नरेट को चुनौती: गलियों में संचालित हो रहे जुएं के अडडे

वाराणसी कमिश्नरेट को चुनौती: गलियों में संचालित हो रहे जुएं के अडडे

पुलिस कमिश्नरेट को चुनौती देकर अन्नू यादव नाम का व्यक्ति थाना आदमपुर अंतर्गत चलवा रहा जुएं की फड

शाम से लेकर देररात तक चलता है कारोबार, कई लक्जरी गाडियों से आते हैं युवक

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
वाराणसी।

सीएम योगी आदित्यनाथ उप्र से जरायम और माफियाराज खत्म करने में लगे हैं। वहीं, वाराणसी शहर के कई इलाकों में जुएं और सटटे का काला कारोबार धडल्ले से किया जा रहा है। पैसे कमाने की चाहत में कई युवा अपना करियर बर्बाद कर रहे हैं और पैसे हारने के बाद क्राइम भी करते हैं। इसमें स्थानीय पुलिस की मिलीभगत बताई जा रहा है।
ताजा प्रकरण थाना आदमपुर अंतर्गत मुकिमगंज कुएं के पास बताया जा रहा है। सामने वाली गली में अन्नू यादव और अन्य कुछ युवक खुलेआम जुएं का कारोबार संचालित कर रहे हैं। इनपुट है कि रात 8 बजे से भोर 3 बजे तक फड सजती है। इसमें शहर के कई नामी और अपराधिक इतिहास वाले व्यक्ति भी शामिल होते हैं। बताया तो यह जा रहा है कि रात में बडी बडी मंहगी गाडियों से जुएं खेलने के लिए लोग आते हैं। यह लोग कौन हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। फड संचालित करने वाला अन्नू यादव जुआं संचालन के नाम पर अवैध कमाई करता है। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस के संरक्षण से अन्नू नाम का व्यक्ति कई साल से जुएं का कारोबार संचालित कर रहा है। हालांकि, इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा गोपनीय ढंग से पुलिस को सूचना दी जाती है लेकिन मिलीभगत के कारण उसको बता दिया जाता है। इससे वह भाग जाता है कार्रवाई नहीं हो पाती है। जुएं और सटटे के कारोबार से पढने लिखने वाले कई युवा नशे की चपेट में भी आ रहे हैं। रकम हारने पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लग जाते हैं। वाराणसी शहर में पुलिस कमिश्नरेट के तमाम दावों के बावजूद क्राइम बढ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!