Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशChaitra Navratri 2024: सीएम योगी ने पांव पखार किया कन्या पूजन, 101...

Chaitra Navratri 2024: सीएम योगी ने पांव पखार किया कन्या पूजन, 101 कन्याओं को भोजन कराया

सीएम योगी आदित्यनाथ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि की नवमी पर गोरखपुर में पांव पखार किया कन्या पूजन. सीएम योगी यहां कन्याओं और बटुकों को भोजन कराया.

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो

गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं का पूजन कर नवरात्र आराधना पूरी की। मंत्रोच्चार के बीच एक घंटे चली पूजन प्रक्रिया में उन्होंने नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव के पांव पखारकर उन्हें अपने हाथ से भोजन कराया।

विदाई करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्र का पर्व नारी शक्ति के सम्मान का प्रतीक है। सनातन हिंदू धर्म में कुंवारी कन्याओं का पूजन और सत्कार आदि शक्ति मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का पूजन है। योगी ने कहा कि नवरात्र का अनुष्ठान आध्यात्मिक शक्ति के साथ-साथ सामाजिक एकता के माध्यम से राष्टीय एकता का मजबूत करने का अवसर है। इसे हर सनातन अनुयायी को समझना होगा। कन्या पूजन से पहले ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे मुख्यमंत्री ने श्रीदुर्गा सप्तशती के पाठ और आरती के साथ मंदिर में देवी के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की आराधना भी की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!