
अंसल के चेयरमैन समेत पांच लोगों पर कोर्ट के आदेश पर गोमतीनगर थाने में 1.60 करोड़ रुपये की ठगी की मुकदमा दर्ज किया गया है। एक बुजुर्ग की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। गोमतीनगर के विरामखंड निवासी मंजीत सिंह के मुताबिक जुलाई 2022 में उन्हें जमीन खरीदनी थी। उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी में शॉपिंग स्क्वायर बिल्डिंग में बने अंसल प्रॉपर्टीज इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कार्यालय में संपर्क किया था। यहां उनकी मुलाकात अंसल के चेयरमैन सुशील अंसल से हुई थी।
सुशील व अन्य अधिकारियों ने उन्हें अंसल गोल्फ सिटी टाउनशिप स्थित दो जमीनें दिखाईं। जमीन पसंद आने पर मंजीत ने 1.60 करोड़ रुपये दे दिए। इसके बावजूद उनको कब्जा नहीं दिया गया। आरोप है कि इस पर आपत्ति करने पर सुशील व कंपनी के अन्य लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी। उन्होंने पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली तो केस दर्ज किया गया। कंपनी के चेयरमैन सुशील अंसल, अध्यक्ष राजेश्वर राव, निदेशक प्रणव अंसल, अपर महाप्रबंधक विनय तिवारी व कंपनी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर दीपक पांडेय के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई की जाएगी।
राजधानी में दर्ज हैं चार दर्जन से ज्यादा मुकदमे
अंसल ग्रुप के खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थानों में चार दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अंसल ग्रुप के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट में एफआईआर दर्ज की थी। राजधानी में दर्ज मुकदमों में ज्यादातर प्लॉट खरीदने व निवेशकों के साथ धोखाधड़ी से जुड़े हैं।
वर्ष 2019 में राजधानी पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिल्ली एयरपोर्ट से अंसल ग्रुप के मालिक सुशील अंसल के बेटे प्रणव अंसल को गिरफ्तार भी किया था। वह लंदन जा रहा था। अंसल ग्रुप के खिलाफ लखनऊ के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में भी दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भी इस ग्रुप पर एफआईआर दर्ज की थी।