CBSE 10th-12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। स्कूलों में सुबह से ही छात्रों की भीड़ दिखाई दी। रिजल्ट आते ही छात्रों में उत्साह छा गया।
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। ब्रज क्षेत्र के आगरा में कामर्स में सुमित राहुल मेमोरियल का छात्रा रति अग्रवाल ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं विज्ञान शाखा में इसी स्कूल की ख़ुशी अग्रवाल ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
वहीं फिरोजाबाद में इंटरमीडिएट में ज्ञान दीप स्कूल की आयुष्का 98.6 प्रतिशत अंक मिले। आरजूवीर को 98.2 प्रतिशत और एशियन स्कूल की छात्रा गुनगुन गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। मैनपुरी के डॉ. किरन सौजिया स्कूल की 12वीं की छात्रा पायल ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।