Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल किया, सीएम...

लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल किया, सीएम योगी सहित कई नेता रहे मौजूद

केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ रोड शो किया। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल क‍िया। इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक और उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर स‍िंह धामी भी मौजूद रहे।

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखि‍ल क‍िया। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्‍कर स‍िंह धामी भी मौजूद रहे। इससे पहले राजनाथ स‍िंह ने सीएम योगी, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ रोड शो किया।

योगी बोले- एक बार फिर मोदी सरकार

नामांकन के दौरान योगी आदित्यनाथ एक हाथ में कमल और दूसरे हाथ में माइक लिए कमान संभाली। जय श्रीराम, जय श्रीराम, वंदे मातरम, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए उन्होंने जनसमुदाय की आवाज को जोड़ते हुए कहा एक बार फिर मोदी सरकार। उधर, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रथ यात्रा पर सवार होते हुए जुलूस में शामिल सभी संगठन और संस्थाओं का धन्यवाद भी करते रहे। योगी आदित्यनाथ स्वागत करने वाले लोगों का धन्यवाद देते हुए भारत माता के जयकारे और वंदे मातरम के नारे लगाते रहे।

राजनाथ स‍िंह के रोड शो और नामांकन को लेकर यातायात व्यवस्था सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक बदली रहेगी। सामान्य वाहन वैकल्पिक मार्ग से जाएंगे।

  • चारबाग से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसे केकेसी से होकर कैटोनमेंट के रास्ते जाएंगी।
  • बापू चौराहे से वाहन हजरतगंज की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन लालबाग या सिसेंडी तिराहे के रास्ते जाएंगे।
  • हजरतगंज चौराहे से वाहन बाबू की ओर नहीं जाएंगे।
  • डालीगंज तिराहा से वाहन सीडीआरआई तिराहा, स्वास्थ्य भवन चौराहे को नहीं जाएंगे। यह वाहन इक्का तांगा नदवा बंधे से जा सकेंगे।
  • सिकंदराबाद चौराहे से वाहन हजरतगंज की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन दैनिक जागरण चौराहे से होकर जाएंगे।
  • रोडवेज बस 1090 से चिरैया झील के रास्ते कैसरबाग बस अड्डे को नहीं जाएंगे। यह बंदरिया बाग से कैटोनमेंट के रास्ते जा सकेंगी।
  • परिवर्तन चौक चौराहे से वाहन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के रास्ते हजरतगंज को नहीं जाएंंगे। यह वाहन एसबीआई कट से हनुमान सेतु चिरैयाझील चौराहे के रास्ते जाएंगे।
  • सीएमओ कार्यालय चौराहे से वाहन चकबस्त की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन कैसरबाग बस अड्डा चौराहा, अशोकलाट चौराहा अथवा रेजीडेंसी तिराहा, डालीगंज चौराहा के रास्ते जाएंगे।
  • सफेद बारादरी से वाहन चकबस्त चौराहे की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन अशोकलाट चौराहे से जाएंगे।
  • कैसरबाग बस अड्डे से वाहन चकबस्त चौराहे की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन अशोकलाट चौराहा, सीएमओ कार्यालय चौराहा, रेजीडेंसी तिराहा, डालीगंज चौराहा के रास्ते जाएंगे।

कहां होगी पार्किंग?

  • बापू भवन तिराहे से नामांकन जुलूस में शामिल होने वाले वाहन चालक लालबाग होते हुए नगर निगम के सामने मल्टीलेवल पार्किंग में पहुंचेंगे। यहां वाहन पार्क करेंगे।
  • बंदरिया बाग, अटल चौक अथवा सिकंदरबाग होते हुए नामांकन जुलूस में जो वाहन चालक जाएंगे। वह हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!