Wednesday, April 2, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशहोली के बाद उत्‍तर प्रदेश पुलिस में बंपर तबादले …

होली के बाद उत्‍तर प्रदेश पुलिस में बंपर तबादले …

पहले 17 डीएसपी, फिर 31 आईपीएस के तबादले किए गए

प्रमुख संवाददाता स्वराज इंडिया, लखनऊ: एक बार फिर यूपी में बंपर तबादले हो गए हैं। होली के तुरंत बाद योगी सरकार ने 49 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी है। इसमें 32 आईपीएस और 17 पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी शामिल हैं। आईपीएस हेमंत कुटियाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक SSF लखनऊ बनाया गया है। जबकि अपर्णा कुमार का आईजी मानवाधिकार यूपी लखनऊ के पद पर तबादला कर दिया गया है। बता दें, 17 पुलिस उपाधीक्षकों के सोमवार को तबादले किये गए हैं। जिसमें से 6 ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों को पहली तैनाती मिल गई है।
तबादलों के क्रम में यूपी में आईपीएस अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किये गए हैं। करीब 4 तबादला लिस्ट जारी हुई है। आईपीएस हृदेश कुमार को डीआईजी ईओडब्ल्यू लखनऊ बनाया गया है। जबकि तेज स्वरूप सिंह को डीजीपी मुख्यालय में डीआईजी कार्मिक की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस कमला प्रसाद यादव डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ बनाये गए हैं। आईपीएस सुनीता सिंह को पीएसी मुख्यालय लखनऊ में डीआईजी नियुक्त किया गया है। राजेश सक्सेना को पीटीसी सुल्तानपुर का डीआईजी बनाया गया है।

अरुण कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पीएसी सेक्टर, अयोध्या की जिम्मेदारी

इसी तरह आईपीएस विकास कुमार वैद्य डीजीपी मुख्यालय में डीआईजी स्थापना, सूर्यकांत त्रिपाठी को डीआईजी फायर सर्विसेज, डी. प्रदीप कुमार को पुलिस भर्ती बोर्ड का डीआईजी और अरुण कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पीएसी सेक्टर, अयोध्या की जिम्मेदारी दी गई है। हेमंत कुटियाल को लखनऊ में DIG SSF, शालिनी को डीआईजी पीएसी अनुभाग मुरादाबाद और स्वप्निल ममगैन को डीआईजी पीएसी सेक्टर मेरठ बनाया गया है। वहीं डॉ. प्रीतिंदर सिंह को आईजी पीएसी मध्य जोन लखनऊ, अपर्णा कुमार को आईजी मानवाधिकार यूपी लखनऊ, अशोक कुमार को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर बनाया गया है।

दिनेश यादव बने सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद

इसके साथ ही आईपीएस एलवी एंटनी देव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रंथ यूपी लखनऊ, आईपीएस अतुल शर्मा को डीआईजी पीएसी अनुभाग कानपुर, शैलेंद्र कुमार राय को एसपी लोक शिकायत और मुख्यालय पुलिस महानिदेशक यूपी लखनऊ बनाया गया है। देवेंद्र कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहांपुर, आयुष श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर और आलोक कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक संभल की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस बजरंग बली को सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर और दिनेश यादव को सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद बनाया गया है।

दीपेंद्र नाथ चौधरी का कानपुर तबादला

इसके अलावा अजय प्रताप को सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र, नैपाल सिंह को सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर और कमलेश बहादुर को सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली के पद पर तबादला कर दिया गया है। राकेश कुमार सिंह को सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी, आईपीएस लाल भरत कुमार पाल को सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्ध नगर, अनिल कुमार यादव को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी और रोहित मिश्रा को पुलिस महानिदेशक एसपी मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। आईपीएस शिवराम यादव को एसपी पीटीएस मेरठ और दीपेंद्र नाथ चौधरी का पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के पद पर तबादला कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!