बहुजन समाज पार्टी ने कानपुर, मेरठ, बागपत और अकबरपुर में अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।
स्वराज इंडिया | बहुजन समाज पार्टी ने कानपुर, मेरठ, बागपत और अकबरपुर में अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। कानपुर में पार्टी ने कुलदीप भदौरिया उर्फ सचिन को प्रत्याशी बनाया गया है, जो क्षत्रिय हैं। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के जोनल कोआर्डिटेनर मुनकाद अली ने कुलदीप भदौरिया की राजधानी में बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात कराई, जिसके बाद उनके नाम को हरी झंडी दे दी गयी। कानपुर में अभी भाजपा और सपा-कांग्रेस गठबंधन ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
वहीं दूसरी ओर अकबरपुर सीट से राजेश द्विवेदी को टिकट दिया गया है। वह पुराने बसपा कार्यकर्ता हैं। इसके अलावा बसपा के गढ़ मानी जाने वाली बागपत सीट पर प्रवीण बैंसला को प्रत्याशी घोषित किया गया है। बसपा ने बागपत में गुर्जर प्रत्याशी उतारकर चुनावी लड़ाई को रोचक बना दिया है। इसी तरह मेरठ से देवव्रत त्यागी को प्रत्याशी बनाया गया है।
बसपा ने मेरठ में पहली बार किसी त्यागी को टिकट दिया है। बता दें कि जोनल स्तर पर बसपा अब तक 14 प्रत्याशियों के नाम तय कर चुकी है, जिसकी बसपा सुप्रीमो ने सहमति भी दे दी है। इनमें 5 मुस्लिम, 4 ब्राहमण जबकि 1-1 जाट, गुर्जर, ओबीसी, क्षत्रिय और दलित हैं। हालांकि अभी तक पार्टी नेतृत्व की ओर से प्रत्याशियों की कोई सूची जारी नहीं हुई है।