Friday, April 4, 2025
Homestock marketBSNL के फिर बदलने लगे दिन, हफ़्ते भर में बिके 5 हजार...

BSNL के फिर बदलने लगे दिन, हफ़्ते भर में बिके 5 हजार से ज्यादा सिम, एक हजार ने कराए पोर्ट…

बरेली: निजी कंपनियों के मोबाइल रिचार्ज महंगा होने के बाद एक बार फिर लोगों का रुझान बीएसएनएल की ओर बढ़ गया है। दूसरी कंपनियों के नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराने के साथ लोगों ने नए सिम कार्ड भी खरीदने शुरू कर दिए हैं।

सप्ताह भर के अंदर ही 5150 नए सिम कार्ड लोगों ने खरीदे हैं। इसके साथ एक हजार से ज्यादा लोगों ने दूसरी कंपनियों के नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराए हैं। बीएसएनएल के अधिकारी भी जिले में सभी जगह जल्द 4 जी सेवा शुरू कराने की बात कह रहे हैं।निजी कंपनियों के आकर्षक ऑफरों के साथ सस्ते इंटरनेट प्लान से कमजोर हुए बीएसएनएल की ताकत फिर बढ़ने लगी है। तीन जुलाई को निजी टेलीकॉम कंपनियों की ओर से अपने डाटा प्लान की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि किए जाने के बाद लोगों ने भारी संख्या में बीएसएनएल के कनेक्शन लेने शुरू कर दिए हैं।

बीएसएनएल के अफसरों के मुताबिक तीन जुलाई से 10 जुलाई के बीच 5150 बीएसएनएल के नए सिम खरीदे गए हैं और एक हजार से ज्यादा दूसरी कंपनियों के नंबर पोर्ट कराए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में यह संख्या तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए बेहतर सेवा देने के लिए पूरे जिले में 4जी सेवा शुरू करने के लिए काम तेज कर दिया गया है।

ऐसे पोर्ट करा सकते हैं नंबर
बीएसएनएल में नंबर पोर्ट कराने के लिए मोबाइल में मेसेज टाइप करना है। उसके बाद पोर्ट स्पेस करके मोबाइल नंबर डालकर 1900 पर भेज देना है। उसके बाद 1901 से एक यूपीसी कोड आएगा। यही कोड बीएसएनएल की दुकान या सीएससी पर ले जाना है। उसके बाद नंबर बीएसएनएल में पोर्ट हो जाएगा।

लोगों को बीएसएनएल से जोड़ने के लिए कुछ जगह 4जी सेवा शुरू कर दी गई है। जल्द ही पूरे जनपद में 4 जी सेवा शुरू करने का लक्ष्य है। कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीएसएनएल की सेवा से जोड़ा जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!