
बिहार: बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को गंडक नदी में डूबकर भाई-बहन की मौत हो गई। पश्चिमी चंपारण पुलिस ने बताया है कि गोडियापट्टी निवासी सबरु चौधरी का पुत्र सुनील कुमार (10) एवं विजय चौधरी की पुत्री पायल कुमारी (12) अपने बाबा भुलाई चौधरी के साथ सोमावर की सुबह गंडक पार दियारा में खेती करने गयी थी।
दोपहर बाद सुनील और पायल गंडक नदी पार कर बगहा गोडीयापट्टी लौट रहे थे। नदी पार करते समय नदी के गहरे पानी में चले गए। इसके कारण दोनों की डूबकर मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।