Saturday, April 5, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजस्वराज इंडिया न्यूज पर शाम 7 बजे की ब्रेकिंग न्यूज एक साथ..

स्वराज इंडिया न्यूज पर शाम 7 बजे की ब्रेकिंग न्यूज एक साथ..

➡-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा, कांग्रेस गहरी साजिश रच कर बैठी है-पीएम, कांग्रेस आपकी सम्पत्ति छीन लेगी- पीएम, ‘मैंने कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति का पर्दाफाश किया’, कांग्रेस नेता मोदी को गाली दे रहे हैं- पीएम, कांग्रेस सच्चाई से इतना डरती क्यों है- पीएम.

➡लखनऊ- भीषण गर्मी और हीट वेव को लेकर अलर्ट,मौसम विभाग ने गर्मी और हीट वेव का अलर्ट जारी किया,स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के CMO को अलर्ट किया,जिला अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी को निर्देश,मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए,मरीजों के लिए पर्याप्त बेड रिजर्व करने के दिए निर्देश ,अस्पतालों में ठंडा पेयजल, कूलर, पंखे लगाने के निर्देश.स्वराज इंडिया

➡लखनऊ-गैंग के 7 सदस्यों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से अभियुक्तों की कराते थे जमानत, अवैध रूप से कोर्ट से अभियुक्तों की जमानत कराते थे, यूपी एसटीएफ ने आगरा से किया गिरफ्तार, मयंक,सुनील,मोहित, प्रहलाद को STF ने किया अरेस्ट, बंटी, मेराज और अश्वनी की आगरा से गिरफ्तारी , बड़ी संख्या में फर्जी कागजात,अन्य सामान बरामद.

➡लखनऊ-पेपर लीक प्रकरण में एक और अभियुक्त गिरफ्तार,17-18 फरवरी को थी यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा, पेपर आउट करने वाले गैंग का 1 सदस्य गिरफ्तार, एसटीएफ ने विक्रम पहल को किया गिरफ्तार, बागपत के थाना खेकड़ा से STF ने किया अरेस्ट.

➡अलीगढ़- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,सभी परीक्षाओं के पेपर लीक कराए जा रहे- अखिलेश,सरकार चाहती है कि नौकरी न मिले- अखिलेश यादव,सरकार की नीयत नौकरी देने की नहीं – अखिलेश,नीयत होती तो अग्निवीर योजना ना लाते- अखिलेश,हमने 7 साल पहले लैपटॉप बांटा था – अखिलेश,आज अमेरिका में लैपटॉप बांटा जा रहा- अखिलेश,मुख्यमंत्री ने तो बहुत छोटा लैपटॉप दिया – अखिलेश,ये लोग बिजली कारखाने का नाम नहीं ले पाते- अखिलेश,इन लोगों ने सिर्फ बिजली महंगी कर दी – अखिलेश,दिल्ली में AAP पार्टी फ्री में बिजली दे रही – अखिलेश,BJP ने कहा था लेकिन कहां फ्री बिजली मिल रही बताओ- अखिलेश,BJP पुलिस की नौकरी 3 साल की कर देगी – अखिलेश.

➡रामपुर -देह व्यापार करने वाले 9 अभियुक्त गिरफ्तार, नधनऊ गांव से पटवाई पुलिस ने किया गिरफ्तार, सभी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं आपराधिक मुक़द्दमें , जांच के बाद कि जाएगी आगे की कार्रवाई -एडिशनल एसपी.

➡कानपुर -युवती ने सगे भाई पर लगाया छेड़छाड़, अभद्रता करने का आरोप, थाना चौकी के चक्कर काट रही पीड़िता, उसकी बुजुर्ग मां, भाई अपने साले के साथ मिलकर करना चाहता है रेप-पीड़िता, बुजुर्ग मां को भी भाई और भाभी लगातार कर रहे प्रताड़ित-पीड़िता, बुजुर्ग मां और युवती के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल, पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी जोन के थाना चकेरी का मामला.

➡लखनऊ-मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार का बयान, भीषण गर्मी के चलते अग्निशमन विभाग अलर्ट-CFO, आग से बचने के लिए की गई तैयारियां- सीएफओ , ट्रांसफार्मर की आग लगने की घटनाएं बढ़ती हैं-CFO, खेतों में गेहूं सूख गए हैं,जिससे आग लग रही है-CFO, ‘आग से बचाव के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं’.

➡जालौन-जालौन में बेकाबू दबंगों की दबंगई आई सामने, दबंगो ने थाने से निकलते युवक पर किया जानलेवा हमला, युवक को दबंगों ने सड़क पर गिराकर की जमकर मारपीट, युवक ने दुकान में घुसकर बचाई जान, घटना CCTV में कैद, कुठौंद थाना क्षेत्र के कुठौंद कस्बे का मामला.

➡गोंडा -तेज रफ्तार के कहर ने ली 3 लोगों की जान, तेज रफ्तार बाइक आम के पेड़ से टकराई , एक बाइक पर 4 लोग जा रहे थे खरगूपुर , टक्कर लगने पर चारों लोग हुए घायल , जिला अस्पताल में 3 लोगों की मौत , एक गंभीर घायल, अस्पताल में इलाज जारी, नौशहरा गोंडा के रहने वाले सभी लोग , इटियाथोक थाने के बेंदुली गांव की घटना.

➡बहराइच -बहराइच पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रत्याशी आनंद गौड़ के समर्थन में की जनसभा, शहर के छावनी स्थित मल्लहु बाबू की गद्दी में आयोजन, विपक्ष पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भारी बहुमत से भाजपा जीत रही है-ब्रजेश पाठक, चुनाव एक तरफा है विपक्षी लड़ाई में ही नहीं है-ब्रजेश , ‘पहले से चरण में एक भी संयुक्त रैली गठबंधन नही कर पाया’, विपक्षियों ने हार स्वीकार कर ली-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.

➡बुलंदशहर-कीटनाशक दवाई पीने से दो मासूम बच्चियों की मौत, खेल-खेल में दो मासूम बच्ची पी गईं कीटनाशक दवाई, उपचार के दौरान दोनों बच्चियों ने अस्पताल में तोड़ा दम, औरंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला जंगलपीर का मामला.

➡अमरोहा-CM योगी आदित्यनाथ ने जनता से पूछा सवाल, चुनावी रैली में जनता से विपक्ष को लेकर पूछा, ये रहेंगे भारत में, खाएंगे भारत में- सीएम योगी, और भारत माता की जय-जयकार नहीं करेंगे-CM, यह कैसे चल सकता है,क्या आप स्वीकार करेंगे?-CM.

➡ शाहजहांपुर-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शाहजहांपुर पहुंचे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, ददरौल के उपचुनाव को लेकर कार्यालय का किया उदघाटन, ददरौल विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी है अरबिंद सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, विकास कार्य का लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच जा रहे- भूपेन्द्र , पहले चरण में कम मतदान प्रतिशत को लेकर बोले भूपेंद्र चौधरी, ‘गर्मी और लू के कारण प्रथम चरण का वोटिंग परसेंटेज कम’, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कैंपेन नहीं चल रहा-भूपेंद्र, यूपी में 80 में से 80 सीटें भाजपा ही जीतेगी- भूपेंद्र सिंह चौधरी, विपक्षी घर पर बैठकर जनता को गुमराह कर रहे- भूपेंद्र चौधरी.
स्वराज इंडिया
➡वाराणसी-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, ‘मोदी जी बौखला गए हैं इसलिए उलूल-जुलूल बातें कर रहे’, ये लोग चीजों को भरमा रहे हैं- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जनता महंगाई और बेरोजगारी पर वोट कर रही है- अजय राय, सूरत में जबरदस्ती इन लोगों ने निर्विरोध कर दिया- अजय , मायावती बीजेपी से मिली हुई हैं- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष , ‘मनमोहन सिंह के वक्तव्य को गलत तरीके से पेश किया जा रहा’, अमित शाह का काशी दौरा फ्लॉप शो रहेगा- अजय राय, ‘शाह की किसी कारखाने के उद्घाटन के लिए बनारस नहीं आए’, बनारस की जनता ठगने का बदला लेगी- अजय राय, हम लोग पहले चरण में आठों सीट जीत रहे हैं- अजय राय.

➡इटावा-शिवपाल यादव ने जयवीर सिंह के बयान पर किया पलटवार, कन्नौज से तेज प्रताप को प्रत्याशी के बारे में जवाब दिया, इस बार पहले से ज्यादा वोटो से डिम्पल यादव जीतेगी-शिवपाल, भाजपा ने कई प्रत्याशियों के टिकट काटे- शिवपाल यादव, जनता को सम्बोधित करने पहुंचे थे शिवपाल यादव.स्वराज इंडिया,

➡ग्रेटर नोएडा -सूत्रों के हवाले से रवि काना के गिरफ्तार होने की खबर, रवि काना की थाईलैंड से गिरफ्तारी होने की जानकारी , पुलिस ने लुक आउट और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था , थाईलैंड पुलिस के संपर्क में थी नोएडा पुलिस, स्क्रैप माफिया और सरिया चोर रवि काना पर है केस, रवि काना पर गैंगरेप, गैंगस्टर की धाराओं मे दर्ज है केस , रवि काना और लेडी डॉन काजल झा मामले में चल रहे थे फरार. स्वराज इंडिया

➡मेरठ- मेरठ में BSP अध्यक्ष मायावती का बयान,नौकरियों में आरक्षण कोटा नहीं भरा जा रहा- मायावती,दलित, आदिवासी, OBC वर्ग के लोग परेशान हैं- मायावती,BJP, सपा आरक्षण के खिलाफ हैं – मायावती,मुस्लिमों की हालत बहुत खराब है – मायावती,मुस्लिमों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही- मायावती,गलत कृषि नीतियों से किसान परेशान है – मायावती,महंगाई, बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही – मायावती.स्वराज इंडिया

➡अमेठी- केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान,कांग्रेस परिवार ने खुद बूथ लूटे हैं-स्मृति ईरानी ,2014 में बूथ लूटने का प्रयास करते थे-स्मृति ,कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ लूटने का प्रयास करते थे- स्मृति,इसी लोकसभा में कई बूथ कांग्रेस द्वारा लूटे गये थे-स्मृति,इसके पहले कभी मुफ्त का अनाज नहीं मिला था-स्मृति,लेकिन आज सभी को मुफ़्त राशन मिल रहा है-स्मृति,आज कोई भूखा नहीं सोता है-स्मृति ईरानी,कांग्रेस के दलाल जनता का राशन खा जाते थे-स्मृति.

➡मथुरा- बीएसपी प्रत्याशी सुरेश सिंह की बढ़ी मुश्किलें,जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस किया जारी,24 घंटे में मांगा वायरल वीडियो पर स्पष्टीकरण,संतुष्ट जवाब न देने पर की जाएगी कार्रवाई,आचार संहिता उल्लंघन के वीडियो हुए थे वायरल,वोटरों को लुभाने के लिए खाने के बनाए जा रहे थे पैकेट,घरेलू सिलेंडरों का उपयोग, नाबालिगों से बजवाए ढोल.

➡दिल्ली- दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले का मामला,वीसी के जरिये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पेशी,दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पेशी,स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई,मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 म‌ई बढ़ाई,7 मई को 2 बजे वीसी के जरिए कोर्ट में पेशी- कावेरी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!