
खबर अपडेट हो रही है….
–1 8वें राउंड की गिनती में सपा की नसीम सोलंकी 12 हजार वोट से आगे
-पहले राउंड से सपा को मिली बढत से आखिरी तक बरकरार
मुख्य संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर।
सीसामउ चुनाव में पहले राउंड की गिनती में सपा की नसीम सोलंकी आगे हुई तो फिर स्पीड पकडती चली गई। इसके बाद हर राउंड में सपा की लीड बढती चली गई। इससे बीजेपी नेताओं और समर्थकों में मायूसी छा गई। जिस तरह से हर राउंड में सपा की झोली में वोट बरसे इससे एक बात साफ हो गई कि भाजपा द्वारा की गई साम-दाम-दंड-भेद की कोशिशें स्थानीय लोगों को रास नहीं आई।
भारतीय जनता पार्टी ने जिस अक्रामक ढंग से सीसामउ विधानसभा की घेराबंदी करके चुनाव लडा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वयं जनसभा और रोड शो किए। उनके न हारने वाले खास मंत्री सुरेश खन्ना और नितिन अग्रवाल सहित कई दिग्गज डेरा डाले रहे इससे लग रहा था यहां कडा मुकाबला दिखेगा लेकिन जो मतदाताओं के बीच दबाव की राजनीति की गई उसके परिणाम नकारात्मक हुए। कानपुर के सरकारी विभागों ने मुस्लिम इलाकों में दबिश, छापे और कार्रवाई के नाम पर लोगों को खूब सताया और उनके उगाही की गई। इससे भाजपा के खिलाफ मतदाता एकजुट होता गया। यहां तक वोटिंग वाले दिन भी मतदाताओं को धमकाना, पुलिस कर्मियों द्वारा पर्चियां फाडना और अन्य तरह परेशान करने के वीडियो आए थे। वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव की शिकायत पर एक दारोग और सिपाही को निलंबित कर दिया गया था। आयोग की कार्रवाई से प्रशासन ने अचानक डाउन हुआ मुस्लिम बेल्ट में दोपहर बाद हुई जमकर वोटिंग ने भाजपा की किलेबंदी को नेस्तनाबूंद कर दिया। कई मतदाताओं से बातचीत में एक बात साफ हो गई थी इरफान सोलंकी को जिस तरह से आरोपित करके जेल भेजा गया, उनके परिवार के साथ जो व्यवहार हुआ यह उनके समर्थकों को रास नहीं आ रहा था, मुस्लिम के साथ साथ अन्य दलों के लोग भी इस तरह की कार्रवाई से असहमत थे लेकिन प्रशासन और कानून के आगे जुबां खोलने की हिम्मत कौन करे। उपचुनाव में जिस तरह से सपा ने वापसी की इससे लग रहा है आने वाले समय में भाजपा को अपनी रणनीति में बडा बदलाव करना होगा। वैसे भी लोकसभा चुनाव के परिणाम से भाजपा सरकार की लोकप्रियता में गिरावट हो रही है। उप चुनाव से इसकी मोहर भी लगती दिख रही है।

सीसामउ का राउंड-दर-राउंड
पांच राउंड
नसीम सोलंकी – 21527
सुरेश अवस्थी – 11011
नसीम सोलंकी 10516 वोट से आगे
14राउंड
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 60639
बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 34352
बसपा प्रत्याशी बीरेंद्र शुक्ला 966
सपा 26287 वोट से आगे
96451मतों की गिनती हुई पूरी।
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 16 वां राउंड
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी – 63115
बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी – 44944
18171 वोट से सपा आगे
109791टोटल वोट
17 वां राउंड
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी – 64441
बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी – 49905
14536 वोट से सपा आगे
116198टोटल वोट