Friday, April 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुरLok Sabha Election 2024 : कानपुर से बीजेपी ने रमेश अवस्थी को...

Lok Sabha Election 2024 : कानपुर से बीजेपी ने रमेश अवस्थी को दिया लोकसभा का टिकट

भाजपा ने कानपुर संसदीय क्षेत्र से रमेश अवस्थी को प्रत्याशी घोषित किया है। वह वरिष्ठ पत्रकार हैं और राम सेवा मिशन संस्था चलाते हैं। वह पिछले 15 साल से भाजपा में पहले बांदा फिर कानपुर से लोकसभा की टिकट का दावा कर रहे थे। वह मूल रूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं पर कानपुर में आर्यनगर में अपना निवास बनाया है। कानपुर में हर साल भव्य मैंगो पार्टी कराने के लिए भी वह चर्चित हैं।

रमेश अवस्थी कानपुर में साल में एक बार आम की दावत करते हैं जिसमें देश के हर किस्म के आम मंगवाकर लोगों को खिलाते हैं। यह पार्टी काफी चर्चित रहती है। कुछ दिन पहले भाजपा नेता रमेश अवस्थी और द ग्रेट खली के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम भी कानपुर में हुआ था। 

रामायण सीरियल में सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखालिया का भी कार्यक्रम वह करा चुके हैं। राम मंदिर से संबन्धी वह लंबी यात्रा भी निकाल चुके हैं। इसमें राम दरबार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसी उल्लेखनीय राजनीतिक हस्तियों को प्रदर्शित किया गया था।  इससे पहले श्री राम सेवा मिशन के राष्ट्रीय समन्वयक रमेश अवस्थी ने हर साल 22 जनवरी को सनातन दिवस घोषित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था।  

कानपुर के टिकट पर काफी सस्पेंस रहा। रविवार शाम को ही सांसद सत्यदेव पचौरी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भेजकर अपनी दावेदारी वापस ले ली थी। शायद उन्हें इसके पहले से संकेत मिल गए थे। उनकी दावेदारी वापसी के बाद ही छन-छनकर खबरें आने लगीं कि रमेश अवस्थी के टिकट की संभावना प्रबल है। रात में यह संभावना सच में बदल गई। 

कानपुर से टिकट के लिए सत्यदेव पचौरी के अलावा ब्रजेश पाठक, सतीश महाना, अजय कपूर, सुरेंद्र मैथानी, अरुण पाठक, महेश त्रिवेदी, नीतू सिंह, मालिनी अवस्थी के नाम भी चर्चा में रहे थे। रमेश अवस्थी के टिकट की खबर के बाद भाजपा में जहां एक ओर उन्हें लड़ाने की तैयारी शुरू हो गयी है वहीं कांग्रेस-सपा गठबंधन अपने प्रत्याशी आलोक मिश्रा की जीत के समीकरण सेट करने में जुट गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!