भाजपा ने भी राजधानी दिल्ली में पार्टी के यूपी ईकाई के कोर ग्रुप की मीटिंग बुलाई है। इस बैठक के बाद पार्टी की ओर से कई नए उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।
स्वराज इंडिया दिल्ली | लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक आज दिल्ली में बुलाई गई है। जिस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में 24 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा कर सकती है। बची हुई सीटों पर मंथन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह, वैजयंत पांडा समेत यूपी के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।
यूपी की बची हुई सीटों पर मंथन के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत, यूपी कोर ग्रुप के अन्य नेता दिल्ली में आज बैठक करेंगे। सूत्रों की माने तो आज की बैठक के बाद बीजेपी की तीसरी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी संभव है।
बैठक में बची हुई सीटों को लेकर की जाएगी चर्चा
आम चुनाव के लिए बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 51 उम्मीदवारों की पहली सूची 2 मार्च को ही जारी कर दी थी। लेकिन दूसरी सूची में भाजपा उत्तर प्रदेश में अपनी 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। लेकिन कई नाम को लेकर चर्चा है की जा रही है उन्हें टिकट दिया जाए या काटा जाए इस पर अभी भी संशय बना हुआ है जिसको लेकर आज कोर कमेटी की बैठक में चर्चाएं होंगी और सीटों की स्थितियां और उनके उम्मीदवारों के नाम साफ हो जाएंगे।
लोकसभा प्रभारी जिला अध्यक्षों की रिपोर्ट रखेंगे सामने
दिल्ली में उत्तर प्रदेश कोर कमेटी की बुलाई गई इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है बची हुई 24 सीटों को लेकर लोकसभा प्रभारी जिला अध्यक्षों की रिपोर्ट को कमेटी के सामने रखेंगे। रिपोर्ट के आधार पर वर्तमान में सांसद और टिकट के उम्मीदवारों के दावेदारों को लेकर चर्चा होगी और इसी चर्चा के बाद तय 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय किया जाएगा।
दूसरी सूची में बीजेपी में कई चेहरों में होगा फेर बदल
सूत्रों की माने तो बीजेपी की दूसरी सूची अब तक जारी न होने के पीछे प्रत्याशियों के नाम और फेर बदल को लेकर कई स्तर पर बैठकर की जा रही है जहां उत्तर प्रदेश में चुनाव संचालन समिति और कोर कमेटी में भी इन सीटों को लेकर चर्चा आज शाम की जाएगी।
वही पिछली लोकसभा चुनाव में भाजपा को 16 सीटों बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद,संभल, रायबरेली, घोसी, लालगंज, जौनपुर, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, सहारनपुर,आजमगढ़,रामपुर और नगीना पर हर का सामना करना पड़ा था।
इन सीटों में से 9 सीटों पर भाजपा ने पहली सूची में जौनपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, श्रावस्ती, संभल, लालगंज, रामपुर,अमरोहा और नगीना पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। दिन में से तीन सीटें ऐसी हैं जिनमें बीजेपी ने अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं उनमें अमरोहा से कंवर सिंह तंवर, लालगंज से नीलम सोनकर और संभल से परमेश्वर लाल सैनी को शामिल किया गया है।लेकिन अभी भी 7 सीटें ऐसी हैं जिन पर नाम का ऐलान नहीं किया गया है। और इन बची हुई सीटों में से कुछ सीटों पर प्रत्याशियों का बदलाव संभव है।
कई मौजूदा सांसदो के नामो पर चल सकती है कैंची
सूत्रों की माने तो दिल्ली में बुलाई गई बैठक में बीजेपी यूपी की देवरिया, सुल्तानपुर, रायबरेली, पीलीभीत, बदायूं और कैसरगंज कि सीटों पर ज्यादा फोकस करेगी और मौजूदा सांसद के नामों को रिपीट करने को लेकर चर्चा की जाएगी।
रायबरेली से केंद्रीय मंत्री को लड़वाने की तैयारी
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा गया था लेकिन अब जब कांग्रेस पार्टी की तरफ से सोनिया गांधी ने इस सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है तो यह माना जा रहा है कि भाजपा यहां से मजबूत कैंडिडेट को उतार सकती है जिसको लेकर आज कोर कमेटी में चर्चा होगी । सूत्रों की माने तो बीजेपी यह से किसी केंद्रीय मंत्री का नाम पर चर्चा कर सकती है।